Monday 13 January 2025 7:23 PM
Samajhitexpressजयपुरजुर्मताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

अवैध हथकढ़ शराब विक्रेताओं के खिलाफ मृतक के भाई कालूराम द्वारा मनोहरपुर थाने में शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रविवार को मनोहर पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर में अवैध हथकढ़ शराब पीने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मंगलवार को मृतक के बड़े भाई कालू राम ने मनोहरपुर थाने में अवैध हथकढ़ शराब विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है l

मनोहरपुर के पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मनोहर पुर थाना क्षेत्र  के अंतर्गत शांति नगर में अवैध हथकढ़ शराब पीने से 35 वर्षीय मुकेश कुमार नामक युवक की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई कालूराम पुत्र हनुमान सहाय रैगर ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार मेरा छोटा भाई था और मजदूरी करता था और विवाहित था उसके तीन बच्चे है। हमारे पड़ोस में ही राजेश सांसी,कौशल्या सांसी, विजय सांसी व रीना सांसी केमिकल से बनाई अवैध हथकढ़ शराब बेचते है और हमने दो महीने पहले इन लोगो को मना किया था कि मेरे छोटे भाई मुकेश को ये शराब मत पिलाया करो।

ये भी पढ़ें- रैगर समाज की होनहार बेटी ज्योति बाकोलिया ने 12वीं कक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया

उक्त अवैध हथकढ़ शराब बेचने वाले ये लोग शांति नगर में सालों से अवैद्य बिक्री कर रहे हैं।जिनके खिलाफ क्षेत्रीय समाज के लोग बार-बार धरना प्रदर्शन करते रहते हैं, शासन-प्रशासन को लिखित में शिकायत देते रहते हैं लेकिन सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त लोग अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं जिससे लोगों की मौत रही है।

मंगलवार को  मृतक  के बड़े भाई कालू राम ने मनोहरपुर थाने में अवैध हथकढ़ शराब विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है l  इस दौरान  कालूराम ठेकेदार के साथ पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, रामजीलाल खजोतिया (सामाजिक कार्यकर्ता), सीताराम खटूमरिया, बृद्धिचंद रैगर, धोलूराम, मनीष कुमार व जगदीश जाजोरिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।       

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close