27 वर्षों बाद सहायक थाना मड़ैया भवन का हुआ कायाकल्प, एसपी चंदन कुशवाहा ने किया उद्घाटन
बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को बेहतर सुविधा जरुरी – चंदन कुशवाहा, एसपी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया/ अरविन्द वर्मा) l खगड़िया। मात्र एक कमरा में चलने वाले मड़ैया सहायक थाना का उद्घाटन 1997 ईo में तत्कालीन एस पी अमित जैन ने किया था। 27 वर्षों बाद लगभग 06 करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग ने किया। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने गत सोमवार को विधिवत फीता काट कर मॉडल थाना भवन का उद्घाटन किया।
मीडिया से मुखातिब हो एस पी ने कहा कहा बेहतर पुलिसिंग हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को इस भवन में बेहतर सुविधा मिलेगी। फ़िलहाल मड़ैया सहायक थाना के रुप में ही कार्य करेगी। राज्य पुलिस मुख्यालय को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से संबंधित रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी।
गोगरी सीडीपीओ रमेश कुमार ने कहा नवनिर्मित थाना भवन सभी संसाधनों से लैस है। जी प्लस टू भवन में 35 कमरा है। मौके पर उपस्थित थे मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष फ़िरदौस तथा परबत्ता थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार आदि।