Thursday 12 December 2024 8:04 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

बंगलुरु में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान व मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS) के संरक्षकत्व व अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में शनिवार 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार और अवार्ड कार्यक्रम बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया l जिसमे अवार्ड हेतु शिक्षा-साहित्य लेखन, मानव अधिकारों, समावेशन, विविधता, नवाचार व आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत चयनित प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि प्रो. प्रमिला अम्बेडकर, श्रीप्रकाश निमराजे (अध्यक्ष), डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव (हैदराबाद), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ दिल्ली), शिक्षिका वर्षा के.(कुवैत), डॉ. वै. कस्तूरी बाई, आदि की गरिमामयी उपस्थित में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l सभी अतिथियों का पंचशील का पटका पहना कर स्वागत किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. वै. कस्तूरी बाई द्वारा किया गया l

कार्यक्रम के प्रात:कालीन सत्र की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणेश वंदना नतेशा कौथुवम – गीत के द्वारा एकल नृत्य नृत्यांगना रक्षंदा और कत्थक युगल नृत्य शिवानी व साहना ने भगवान गणेश के चेहरे, उनकी शारीरिक विशेषताओं और उनकी देव शक्ति के बारे में शास्त्रीय नृत्यों में भरतनाट्यम नृत्य के माध्यम से बहुत ही सुंदर वर्णन और गाने के मूड के अनुरूप प्रस्तुति देकर सभी को चकित और आनंदित कर दिया । इन तीनो बालिकाओ ने गणेश वंदना पर नृत्य कर खूब वाहीवाही लूटी और हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया ।

कार्यक्रम में भारतवर्ष से उपस्थित अतिथियों और प्रतिभाओ की मौजूदगी में कवियत्री डॉ. वै. कस्तूरी बाई द्वारा लिखित पुस्तक “जीवन तुम क्या हो?” का अतिथियों के कर कमलो द्वारा विमोचन किया गया l विमोचन के उपरांत संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त रूप हॉल में उपस्थित सभी लोगो को स्मरण कराया गया l सेमिनार में निर्धारित विषय पर सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये l

भोजनकाल के उपरांत दिव्तीय सत्र में अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गई l जिसमे विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत चयनित 85 प्रतिभाओ को शिक्षा-साहित्य लेखन, मानव अधिकारों, समावेशन, विविधता, नवाचार व आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अतिथियों के कर-कमलो द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close