Wednesday 15 January 2025 10:34 PM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातचंडीगढ़छत्तीसगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रलखनऊ

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा पहली बार आगामी 14 मई 2023 को चितौड़गढ़ मे राष्ट्रीय सेमिनार व सामाजिक/साहित्यिक/ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में आगामी 14 मई 2023 को चितौड़गढ़ मे सामाजिक/साहित्यिक / सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमे ऐसे पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होनें विपरीत परिस्थियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है । इच्छुक व्यक्ति नामांकन/रजिस्ट्रेशन करने हेतु अंतिम तिथि 24/04/2023 तक अपना जीवन परिचय, फोटो व उपलब्धियों का विवरण भेज कर कार्यक्रम में नामांकित करें l

श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष ने बताया कि गोपाल किरन समाजसेवी संस्था वर्ष 1986 से एक अलाभकारी पंजीकृत संस्था है । संस्था द्वारा पहली बार आगामी 14 मई 2023 को चितौड़गढ़ मे देश भर के साहित्यकारों को मंच देने के लिए साहित्यिक मंच गठित किया है l जिसमे ऐसे पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होनें विपरीत परिस्थियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया है तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है ।

देश भर की उन महिला प्रतिभाओं को जिन्होंने शिक्षा,साहित्य,हिंदी गीत, संगीत,गजल,उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित), भाषा-विज्ञान, पर्यावरण, दिव्यांगजन अधिकार  तथा वन्यजीव संरक्षण आदि क्षेत्रों में जिन्होनें विपरीत परिस्थियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया है तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है ।

शिक्षक, शिक्षाविद् , शोधार्थी, साहित्यकार अपनी किसी भी विधा (कविता, गीत, बाल कविता, बालगीत, ग़ज़ल, छंद, कहानी, लेख, लघुकथा, उपन्यास, नाटक, शोध पत्र,पद्य या गद्य की  समस्त विधा),समाज सेवी, कलम साधक, समाज सुधारक, कला सेवी, आदि योगदान देने वाले पुरुष व महिलाओ को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए निम्न अवार्ड/सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा  ।

1. ग्लोबल प्राइड वूमेन गौरव अवार्ड-2023 (महिलाओं के लिए विभिन्न क्षेत्र मैं)

2. सिंबल ओफ नॉलेज डॉ. अम्बेडकर अलकरण सम्मान (विधि, शिक्षा, जल, नवाचार तथा डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य)

3. सावित्रीबाई फुले गौरव सम्मान (शिक्षा,साहित्य)

4. गोपाल किरन गौरव सम्मान (आयुर्वेदिक के लिए कार्य, नवाचार आदि)

5. फातिमा शेख (बालिका शिक्षा)

6. त्याग की मूरत पन्ना धाय चितौडग़ढ़ रत्न अवार्ड (समर्पण-त्याग, सुरक्षा, रोड सेफ्टी)

7. अशोका सम्मान (व्यापार,शांति एवं न्याय के क्षेत्र में)

यदि आप किसी ऐसे पुरुष व महिला को जानते हैं जिन्होनें शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण,स्वास्थ्य, खेल-कूद, व्यापार अथवा सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया है, तो आप उन्हें भी नामित कर सकते है l किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु फोन न० 9425118370 या 9424854330 (राधा सिंह) पर संपर्क करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close