राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में कोटा से लगभग 500 समाज बन्धु 04 बसों, ट्रेन व निजी साधनों से जयपुर पहुंचेंगे
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनी स्थल पर आगामी रविवार 9 अक्टूबर 2022 को 7वां राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के आयोजन में कोटा से लगभग 500 समाज बन्धु 04 बसों, ट्रेन व निजी साधनों से जयपुर पहुंचेंगे l कोटा से रैगर समाज के लोगो में राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में शामिल होने का ज़बरदस्त उमंग और उत्साह है l
अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा कोटा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रैगर ने बताया कि जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनी स्थल पर आगामी रविवार 9 अक्टूबर 2022 को 7वां राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन का आयोजन में भागीदारी निभाने के लिए कोटा से सैंकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्तागण आज 08 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे कोटा क्षेत्र के विभिन्न इलाको महावीर नगर, घोडा वाला बाबा चौराहा, नान्ता, कुन्हाड़ी, बामिता रोड, नया कोटा आदि से 04 बसों, ट्रेन व निजी साधनों से जयपुर के रैगर महासम्मेलन में शामिल होने के लिए लगभग 500 समाज बन्धु रवाना होंगे l
सभी समाज बन्धु 7वां राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के आयोजन में पहुंचकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा के स्तर में सुधार, आर्थिक व सामाजिक उत्थान तथा राजनीती क्षेत्र में समाज के गिरते स्तर पर विचारो के द्वारा गहन मंथन किया जायेगा l इस सम्मेलन में पारित प्रस्तावों के बारें में वर्तमान सरकार से आग्रह किया जाएगा l