Wednesday 04 December 2024 11:21 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंराजस्थानशिक्षा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ में वार्षिक उत्सव उमंग 2022 का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल) l  सीएफसीएल द्वारा अनुरक्षित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ में शनिवार 07-10-2022 को वार्षिक उत्सव उमंग 3-0 का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के लगभग 200 से अधिक प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया l छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न एकल नृत्य गीत एवं सामूहिक नृत्य गीत को विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा दिखाई l कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्र-छात्रा कपिल, सुमन, दुष्यंत व हर्षिता द्वारा किया गया l संस्थान के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के चल-अचल मॉडलों का प्रदर्शन किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय श्रीमती प्रेम भाई दांगी जिला प्रमुख झालावाड़ एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा तिवारी उप जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ श्रीमती डॉक्टर प्रतिमा मीणा उप नियंत्रक एसआरजी हॉस्पिटल झालावार एवं सीएफसीएल से पधारे पीसी निवासन, प्रकाश भाटिया, डीजीएम सीएसआर द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया l अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई l छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि इस अवसर के प्रोग्राम में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो l एसडीएम महोदय ने अपने उद्बोधन में सीएसएसपीएल द्वारा आईटीआई में कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा राजकीय आईटीआई झालावाड किसी प्राइवेट कॉलेज से अच्छा लग रहा है और वर्तमान समय में आईटीआई कर रोजगार प्राप्त करने के महत्व को बताया गया l

मुख्य अतिथि द्वारा 27-09-2022 से 30-09-2022 तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र ट्रॉफी मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किए गए l

इस संस्थान के उद्योग सहभागी सीएफसीएल के पीसी निवासन द्वारा बताया गया कि वह उमंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा ही संपूर्ण कार्यक्रम की रचना की जाती है l इस वर्ष की थीम महिला सशक्तिकरण पर है जिसमें झालावाड़ जिले में मुख्य पदों पर स्थापित महिलाओं का रोल को छात्रों द्वारा किया गया l झालावाड़ जिला एक ऐसा जिला है, जिसमें एमएलए, जिला प्रमुख, कलेक्टर, एसपी, डीवाईएसपी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी मुख्य पदों पर महिलाएं स्थापित है l

विकास भाटिया द्वारा पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि सीएफसीएल द्वारा 53 स्कूल, 47 आंगनवाड़ी और 5 गवर्नमेंट आईटीआई के साथ ही एक पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी गोद लिया हुआ है l जिसमें सीएफसीएल के द्वारा सीएसआर द्वारा इन्फ्रासट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ-साथ गुणवत्ता शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है l आईटीआई झालावाड द्वारा विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनी मारुति, सुजुकी, जेसीबी, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, होंडा मोटर्स, जिंदल स्टील आदि कंपनियों में बच्चे रोजगार प्राप्त कर रहे हैं l

प्राचार्य आईटीआई झालावार द्वारा बताया गया कि सीएफसीएल द्वारा आईटीआई झालावाड को दिसंबर 2015 में आरक्षित किया गया जब से ही कंपनी द्वारा आईटीआई का कायाकल्प किया गया l कंपनी द्वारा गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए बेहतर कार्य किया है l कंपनी के सहयोग से इन संस्थानों के बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं l सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए l इस अवसर पर सीएफसीएल में योगेश प्रजापत में नीलकंठ गुप्ता भी उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close