सर्व हिंदू समाज द्वारा महिला उत्पीड़न एवं धर्मांतरण के खिलाफ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 25 फरवरी 2025 मंगलवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा विजयनगर अजमेर में हुए महिला उत्पीड़न एवं धर्मांतरण के खिलाफ जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि ब्यावर जिले के विजयनगर में कुछ लोगों द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण तथा धर्मांतरण का प्रयास अत्यंत शर्मनाक तथा इंडेन है आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो एवं नाबालिक छात्रों के साथ यौन शोषण की घटना मानसिकता से ग्रस्त है ऐसे लोगों पर फास्ट्रेक कोर्ट में मामला चलकर तुरंत दोषियों को उचित सजा मिले जिससे ऐसी मानसिकता के लोगों पर कठोरता कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन से पूर्व सर्व हिंदू समाज गढ़ गणेश जी एकत्रित हुए वहां से नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।