Wednesday 30 April 2025 11:47 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सामान्य विज्ञानं, सामाजिक ज्ञान तथा समसामयिक प्रश्न एवं सामान्य अध्ययन विषय पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 02 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10 बजे पंचायत के कार्यालय श्री गंगा मंदिर (दूसरी मंजिल) 53, रैगर पुरा, करोल बाग पर आयोजित किया जायेगा।

प्रतियोगिता के लिए दो आयु वर्ग बनाये गए है पहले वर्ग में 11 वर्ष से 15 वर्ष तथा दूसरे वर्ग में 16 वर्ष से 21 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हो सकते है। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी  निर्धारित फॉर्म से नामांकन 29 सितम्बर 2024 तक पंचायत कार्यालय में या गूगल फॉर्म से भी करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए पंचायत के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।   

मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत सामान्य विज्ञानं, सामाजिक ज्ञान तथा समसामयिक प्रश्न एवं सामान्य अध्ययन विषय पर प्रतिभागियों से मौखिक तौर पर हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओ में सवाल पूछे जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को नकद निर्धारित राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतिभागियों से पूछे गए सवाल का जवाब मौके पर ही देना होगा।

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि समाज के बच्चो में आत्मविश्वास को बढ़ावा देने एवं उनमे छिपी प्रतिभा को उभार कर बाहर लाने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चो में मौखिक कौशल का विकास होता है, साथ ही, इससे उनमे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है, इसलिए, विशेषज्ञों द्वारा क्विज प्रतियोगिता को सफलता की कुंजी भी माना गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close