अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक माधोपुर के खेड़ापति बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक माधोपुर के खेड़ापति बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य अतिथि कोटा संभाग अखाड़ा प्रमुख अजीत ठाकुर विशिष्ट अतिथि बारां विभाग अध्यक्ष चोथमल कुमार वैष्णव रहे बेठक का संचालन राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री दशरथ सिंह ब्रह्भट व राष्ट्रीय बजरंग दल भवानी मंडी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने किया l
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय की गई जिसमें बताया गया है कि नवरात्र मै संगठन के द्वारा केंद्र से तय किए गए l कार्यक्रम सभी भाइयों को मिलकर साथ में करना है जैसे की सामुहीक शास्त्र पुजन, घर-घर शास्त्र पुजन चंडी पाठ कन्या पूजन वह आने वाले चुनाव में हमारे संगठन की कोई भूमिका नहीं रहेगी l हमारे लिए सर्वमान्य वही होगा जो राम के लिए काम करेगा l
हमारा मिशन हिंदू ही आगे का लक्ष्य लेकर गांव गांव शहर शहर जाकर हिंदू एकता सनातन धर्म के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे व संगठन के लिए विस्तार करेंगे l यही हमारे संगठन का उद्देश्य है कि झालावाड़ जिले के हर गांव, हर तहसील में हिंदू ही केंद्र व हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे, इसी के साथ 20 साल से निरंतरण चल रही दादाबाड़ी व्यायाम शाला जिसमें बच्चों को संस्कार सिखाए जाते हैं व दंड सिखाए जाते हैं, जो आगे जाकर देश का भविष्य बनेंगे l
चतर र्मुखी दादाबाड़ी मंदिर सेवा समिति से बात कर के आगरे करेंगे की यहां पर यहां पर नियमित अखाड़ा चलाया जाए और अखाड़ा चलने दिया जाऐ, वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल झालावाड़ जिला अखाड़ा प्रमुख जुगराज भील ठाकुर जिला सुरक्षा प्रमुख कमल गुर्जर, राष्ट्रीय बजरंग दल झालरापाटन तहसील सुरक्षा प्रमुख पवन शर्मा, व वहीं पंचायत कार्यकारणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम पंचायत अध्यक्ष ऊडल बंटी भील ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष नीरज भील ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल पंचायत मंत्री दीपक ऐरवाल, ग्राम महामंत्री विक्रम भील ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम अखाड़ा प्रमुख भैरू सिंह भील ठाकुर, सह अखाड़ा प्रमुख दुर्गा लाल भील ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल सह मंत्री शंभू सिंह, इनकी घोषणा की गई l
जिला गोरक्षा प्रमुख राजू दागी तहसील उपाध्यक्ष संजय ठाकुर पिपलोद पंचायत महामंत्री सुरेश दागी बंजारी ग्राम अध्यक्ष राहुल मेघवाल सूरज भील ठाकुर कन्हैया लाल बैरागी बजे सिंह ठाकुर लाल राठौर आदि पद अधिकारी कार्यकर्तागण मौजूद रहे l