शिक्षिका वर्षा क. को बंगलुरु में समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षिका वर्षा क. सालमिया इंडियन मॉडल स्कूल कुवैत, में हिंदी की विभाग्ध्यक्षा के पद पर कार्यरत को समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु दो विधाओ में 1. अंतराष्ट्रीय सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ. बी.आर. अंबेडकर अंतराष्ट्रीय अवार्ड व 2. सावित्रीबाई फुले आइडल शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
समाज में ऐसी अनेक प्रतिभायें हैं जो सामने न आकर राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए समर्पण भाव से देश सेवा में कार्यरत हैं । इन समर्पित प्रतिभाओ के योगदान से देश और समाज का समग्र विकास सुनिश्चित होता है । हमारी संस्था की ओर से कोशिश रहती है कि समाज की विभूतियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय मंच देकर सम्मानित किया जाए । इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा साथ ही युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी । उन्ही प्रतिभाओ में से भारतीय मूल की एक शिक्षिका, लेखिका एवं कवयित्री वर्षा क. है जो वर्तमान में कुवैत में रहती है l
रचनाकारा वर्षा क. ने गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर को बताया कि “मैं वर्षा क. भारतीय मूल की राज्य कर्नाटक ज़िला धारवाड़ से हूँ और मैंने एम्. ए. (साहित्य) बी.एड. डिग्री हासिल की है I वर्तमान में कुवैत में रहती हूँ I मैं कुवैत में 20 वर्षो से कार्यरत हूँ I आज जो कुछ भी अपनी ज़िंदगी में हूँ उसका पूरा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है I मैं एक पशु प्रेमी हूँ I सड़क के जानवरों को अपनी क्षमतानुसार खाना खिलाती हूँ I
वर्तमान में मैं एक शिक्षिका है, सालमिया इंडियन मॉडल स्कूल कुवैत, में हिंदी की विभाग्ध्यक्षा के पद पर कार्यरत हूँ I मेरा मानना है कि केवल शिक्षक बनना मेरी उपलब्धि नहीं वरन मैं शिक्षण के माध्यम से शिक्षार्थियों को प्रेरित कर, अभिप्रेरित कर, प्रोत्साहित कर और शिक्षित करना एवं जीवन में कुछ बनने में सहयोग दे पाई यही मेरी उपलब्धि है ।
मैं एक रचनाकारा भी हूँ नुक्कड़ नाटक के लिए स्क्रिप्ट लिखती हूँ I लेखिका एवं कवयित्री हूँ, लेख और कविता के माध्यम से मानव की जिंदगी जीने के लिए उनकी भावनाओं तक पहुँच पाना ही मेरी उपलब्धि है जो आये दिन अलग अलग पत्र–पत्रिका में छपते रहते हैं और आप जैसे विद्वत जनों का सानिध्य और सहयोग पाना भी मेरी उपलब्धि है ।
सम्मान व पुरस्कार : *बेस्ट टीचर फाइनलिस्ट अवार्ड*, 06 सितम्बर 2023 को ग्लोबल टीवी एवं जे सी आई इम्पैक्ट द्वारा सम्मनित, भारत शिक्षा सम्मान,2023, पार्श्व अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयविद्याला चैरिटेबल ट्रस्ट भारतीय न्यास अधिनियम द्वारा सम्मनित (मैडल एवं प्रशंसा पत्र), महात्मा महोत्सव प्रसंसा पत्र 2 अक्टूबर 2023, *मौर्य कला परिसर कुवैत, द्वारा हिंदी योगदान हेतु (मोमेंटो) 2017, * दिनकर अवार्ड, भारतीय दूतावास कुवैत और मौर्य कला परिसर द्वारा (मोमेंटो) 2019, * दी इंडियन कम्युनिटी स्कूल कुवैत द्वारा हिंदी योगदान हेतु प्रशस्ति (मोमेंटो), *सलमिया इंडियन मॉडल स्कूल, कुवैत, द्वारा टोकन ऑफ़ आप्रीसियेशन (मोमंटो) एवं अनेक प्रशस्ति पत्र इत्यादि I
कार्य शाला :- संचालक सीड्-स्किल एन्हान्च्मेंट एजुकेटर्स डेवेलपमेंट..”