गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा 23 सितम्बर को ऐतिहासिक भीम संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा 23 सितम्बर 2023 को संस्था के कार्यालय न्यू मोहन नगर थाठीपुर ग्वालियर में ऐतिहासिक संकल्प दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज के लोगो ने बाबा साहब के संकल्प को याद कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रृद्धा भाव से नमन किया और कार्यक्रम में कई लोगों ने संकल्प दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किये और बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया l
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी ने बताया कि ज्ञान के प्रतीक डॉ भीमराव अंबेडकर जी विलायत से उच्च-शिक्षा प्राप्त कर बड़ौदा रियासत में सैनिक-सचिव पद पर पदासीन हुए और सिर्फ 11 दिन में ही यहां की जातिय व्यवस्था से परेशान हो कर त्यागपत्र देने पर मजबूर हो गए, तब 23, सितम्बर 1917 को हताश व निराश होकर घर लौटते समय, अश्रू पूर्ण आंखों व भारी मन से बड़ौदा रेलवे स्टेशन के पास, सियाजी बाग में एक पेड़ के नीचे बैठकर एक ऐतिहासिक दृढ संकल्प लिया, कि मेरे समाज के करोड़ों शोषित, वंचित, गुलामी का जीवन जीने वाले मानव, जिनका जीवन-स्तर जानवरों से भी बदतर हैं, उनके अधिकार (शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक) न्याय और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा । यहीं से बाबा साहब ने अछूतों को जातिवाद की बेड़ियों से आज़ाद कराने की ठानी थी।
निमराजे ने आगे कहा कि बाबा साहब ने 1917 में संकल्प लेकर करोडो गुलामी का जीवन जीने वाले मानवों को अपने संकल्प से समता के संघर्ष के माध्यम से नया जीवन दिया, उसी पवित्र ऐतिहासिक भूमि पर 23 सितंबर को 106 वां (1917 to 2023) पवित्र अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक संकल्प दिवस महोत्सव आयोजित हो रहा है । हम सभी प्रतिवर्ष 23 सितम्बर को सुविधानुसार, समय निश्चित कर, हर घर-दफ्तर, गली-मोहल्लों, गांवों-शहरों में बाबा साहब के संकल्प दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब के ऐतिहासिक दृढ संकल्प को याद कर उन्हें नमन करते है l
23, सितम्बर को बाबा साहब के विराट संकल्प के 106वें वर्ष के अवसर पर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि असमानता व अन्याय का हम प्रतिरोध/प्रतिकार करेंगे l आज संकल्प दिवस पर बाबा साहब के विराट संकल्प को ह्रदय से उनके चरणों मैं नमन करते हुवे, उस महामानव डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है l