Saturday 09 November 2024 10:35 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

रैगरपुरा में लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र में समस्त रैगर समाज की ओर से भादौ सुदी दूज पर रविवार 17 सितंबर 2023 को राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के सानिध्य मे महोत्सव संचालन समिति व श्री बाबा रामदेव महोत्सव समिति द्वारा श्री गंगा मंदिर रैगर पुरा से संयुक्त रूप से बाबा रामदेव जी महाराज की विशाल भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारंभ की गई । इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं पुरुष शामिल होकर बाबा रामदेव की दोज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

रविवार को समाज के लोगों का प्रातः 10 बजे से एकत्रिकरण हरध्यान सिंह रोड़ रैगर पुरा पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर पर आरंभ हुआ l दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने मंदिर से बाबा रामदेव जी महाराज की प्रतिमा, ज्योति और पगल्या लेकर दोपहर 12 बजे आर्य समाज रोड रैगर पुरा स्थित श्री गंगा मंदिर पहुंचे और गणेश पूजन के बाद बाबा रामदेव जी महाराज की प्रतिमा, ज्योति और पगल्या विधिवत पूजन कर रथ पर विराजमान की गई और यहाँ से झांकियों व बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा आरंभ हुई l

प्रारंभ स्थल श्री गंगा मंदिर पर दिल्ली और राजस्थान से उपस्थित रैगर समाज के गणमान्य अतिथियों को आयोजको द्वारा राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर सम्मान सत्कार किया गया l शोभायात्रा मे वरिष्ठ समाजजन, महिला पुरुष व बच्चे रामदेवजी की झांकियों व बाजे के साथ हजारो की संख्या में शामिल हुए l शोभायात्रा में सभी बैंड-बाजो पर राजस्थानी भाषा शैली व संगीत की संगत पर केवल बाबा रामदेवजी के प्रचलित गीत भजन गाए जा रहे थे, युवाओं की टोलियां नाचते गाते चल रही थीं, सुबह से शाम तक पूरा करोल बाग क्षेत्र रामदेवजी के प्रति श्रद्घा भक्ति से सराबोर रहा l जगह-जगह मंच बनाकर शोभायात्रा मे शामिल नागरिकों व शोभायात्रा की झाँकियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया l

बाबा की झांकियां ट्रैक्टर, अश्व बग्गीयां आदि पर सजाई गई थीं l कई अश्वों पर समाज के युवा लोग रामदेवजी के निशान व धर्म ध्वजा लिए सवार थे l  बाबा के रथ के साथ श्रृद्धालु जयकारे लगाते चल रहे थे l शोभायात्रा में झांकियों का कारवां इतना लंबा था कि एक स्थान से पूरी शोभायात्रा समारोह को देखने में 1 घंटे का समय लगा l

शोभायात्रा का कारवां श्री गंगा मंदिर से शुरू होकर समाज की महिलाएं पुरुषो के साथ करोल बाग के प्रमुख मार्गों से होकर आगे बढ़ा l यात्रा मार्ग में राजनैतिक दलों व रैगर समाज की संस्थाओ सहित अन्य कई संस्थाओं ने मंच बनाकर शोभायात्रा मे शामिल समाज के श्रृद्धालु जनो का पेयजल, चावल, हलुवे खीर पकोड़े इत्यादि की प्रसाद सेवा से स्वागत किया गया l 

शोभायात्रा की समाप्ति पर रथ में विराजित बाबा की प्रतिमा,पगल्या एवं प्रज्वलित ज्योत की आरती करने के पश्चात्‌ महाप्रसादी के रूप में प्रसाद वितरित किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close