दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) कार्यालय में कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया का जन्मदिन मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा बुद्धवार 30 अगस्त 2023 को पंचायत कार्यालय श्री गंगा मंदिर रैगर पुरा में कोषाध्यक्ष श्री खुशहाल चन्द बड़ोलिया का जन्मदिन केक काटकर मनाया l सभी पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
बुद्धवार को पंचायत के कार्यालय में कोषाध्यक्ष श्री खुशहाल चन्द बड़ोलिया का जन्मदिन होने पर उत्सव का सा माहौल रहा l कार्यालय में पंचायत के सभी पदाधिकारिगण मौजूद होकर कोषाध्यक्ष के जन्मदिन पर केक काटकर एक दुसरे को खिलाया और कोषाध्यक्ष श्री खुशहाल चन्द बड़ोलिया के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की l
प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने खुशहाल चन्द बड़ोलिया को समस्त रैगर समाज की ओर से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उप प्रधान नवीन कुरडिया, महासचिव जितेन्द्रनाथ माच्छालपुरिया, मंत्री सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल व सेवादार गोपी राम सहित पंचायत के सदस्य और समाज के गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे l