Thursday 12 December 2024 7:47 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानराज्य

नारनौल में नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आर्य समाज मंदिर मोहल्ला खर खड़ी के प्रांगण में महाशय मंगरिया राम गोगिया एवम माता श्रीमति उषा रानी गोगिया की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा सरकार रहे l कार्यकम की अध्यक्षता मदन लाल गोगिया पूर्व उपाध्यक्ष भा ज पा मंडल नारनौल ने की ।

मुख्य अतिथि ने संस्था की प्रशंशा करते हुवे कहा की संस्था के द्वारा बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किए जाते रहे है इसके लिए संस्था के सभी साथी बधाई के पात्र है । उन्होंने बताया की हर युवा को साल में कम से कम 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजकुमार यादव राता वाले, विपिन शर्मा पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी, इंजिनयर राव नरेन्द्र,राकेश यादव चेयरमैन यू एस एस एल एकेडमी,एडवोकेट मंदीप यादव,दिनेश जैलदार श्याम पूरा वाले रहे। विशेष आमंत्रित में डॉक्टर एस एस यादव अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट हॉस्पिटल, सुरेन्द्र बहल अध्यक्ष दिल्ली जाग्रति मंच रहे।

सभी विशिष्ट अतिथियों ने युवाओं से खासतौर से आह्वान किया हमे रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए आपने द्वारा दिए गय रक्त की एक एक बूंद से अंजान लोगो की जान बचाने में काम आएगा । संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने बताया की इस बार रक्तदान का 75 यूनिट का लक्ष्य रखा गया था और उसे रक्तविरो के सहयोग से पूरा भी कर लिया गया ।

विशाल रक्तदान शिविर में आए हुवे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पटका पहना का स्वागत किया । सभी अतिथियों ने दोनो महान आत्माओं की शांति के लिय प्रार्थना की ओर उनके फोटो के आगे पुष्प अर्पित किए । मंच संचालन डॉक्टर शिव कुमार ने किया, उन्होंने सर्व प्रथम संस्था की पूरी डिटेल और किए गए कार्य के बारे में बताया । सबसे खुशी की बात है की गुरुग्राम से राकेश चुटानी,एडवोकेट सुधीर सैन जी, नीरज चौधरी एवम् कुछ युवा साथी भी हमारे इसमें रक्तदान करने पहुंचे । सभी रक्तविरो को अतिथियों ने मोमेंटो और प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

आज के इस कार्यक्रम में नारनौल की टाईगर क्लब परिवार ,श्याम मस्ताने परिवार ,रईस गार्डन,गुदड़ी वाले हनुमान मंदिर एवम अनेकों संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक गीता यादव ने सभी आए हुवे रक्तविरो का  धन्यवाद किया, जिन्होंने अपना रक्त देकर अनेकों लोगो की जान बचाने में सहयोग किया ।

इस कार्यक्रम में मनीष गोगिया,शिव कुमार, करण चुनवाल,किशन चन्द सचदेवा,वासुदेव गोगिया,दिनेश गोगिया ,मनोहर लाल गोगिया,संदीप शुक्ला,शमशेर, राकेश चुटानी,मदन लाल गोगिया, चरण जीत बडेसरा, कृष्ण बडेसरा, उपासना शर्मा, कविंदर सचदेवा, राघव गोगिया,हर्षित गोगिया,नितिन,बंशी,कमल सोनी,प्रवीण,रवि खन्ना,विकास जैन,नरेश गोगिया,धरमचंद छाबड़ा,संजय शर्मा,महेंद्र शर्मा,देव शर्मा, जितेंद्र रहीश, गौतम सैनी, राकेश सैनी एवं अन्य गण मान्य लोगो की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close