स्वामी आत्मा राम लक्ष्य संस्थान रजि द्वारा त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की 116वी जयंती मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l स्वामी आत्मा राम लक्ष्य संस्थान रजि द्वारा त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की 116वी जयंती पर दिल्ली में करोल बाग स्थित रैगर चौपाल देव नगर मे वीरवार 17 अगस्त 2023 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के गणमान्य लोग शामिल होकर स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व नमन कर स्मरण करते हुए उनकी दी शिक्षा पर चलने का प्रण लिया l
रवि शंकर देवतवाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर खचाखच भरी रैगर चौपाल में तालियों की गडगडाहट के बीच दिल्ली में रैगर समाज का नेतृत्व करने वाले पूर्व मेयर योगेन्द्र चान्दोलिया जी को दिल्ली प्रदेश भाजपा मे महामन्त्री का पद मिलने पर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के गणमान्य लोगो ने फुलमालाओ व शाल ओढाकर भव्य स्वागत सम्मान कर बधाई दी l
कार्यक्रम में आये हुए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के गणमान्य अतिथियों का स्वामी आत्मा राम लक्ष्य संस्थान (रजि) की टीम के द्वारा शाल व पटका भेट कर स्वागत सम्मान किया गया इसके अलावा कार्यक्रम मौजूद महिलाओ को चुन्नी ओढाकर आदर सत्कार किया गया l
कार्यक्रम में अखिल भारतीय रैगर महासभा के गंगाराम बारोलिया, ईश्वरलाल दोतानिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नेतराम पिगोलिया व उनकी टीम के सदस्य, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल सक्करवाल, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल व कोषाध्यक्ष खुशहाल बड़ोलिया सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश दोताणिया व उनकी टीम के सदस्य, यतींद्र मोहनपुरिया जी प्रधान श्री विष्णु मन्दिर व उनकी टीम, पंचायत के पूर्व पदाधिकारीगण पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पिंगोलिया, प्रदीप मोहन चान्दोलिया, पूर्व उपप्रधान चंद्रकांता डीगवाल, पूर्व महामंत्री परमानन्द जाजोरिया, पूर्व मंत्री गोपाल पिंगोलिया, पूर्व उपप्रधान बालकिशन सौन्करिया, प्रभात मौर्या, रोहतास बारोलिया, यादराम गाड़ेगांवलिया,सुभाष सक्करवाल,हरी नारायण पीपलीवाल,नरेंद्र अटल सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे l