Saturday 09 November 2024 10:14 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंधर्मनई दिल्लीराजस्थान

झोटवाड़ा जयपुर में हुआ विशाल सत्संग भंडारा सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  शनिवार दिनांक 12 अगस्त 2023 को परम् पूज्य श्री 1008 स्वामी बाबा खुशीनाथ जी महाराज की असीम कृपा से महाराज की तपो भूमि झोटवाड़ा जयपुर में महाराज के शिष्य प्रधान कोटवाल राजू जी लुगरिया पुत्र शिशुपाल जी लुगरिया सेवानिवृत राजस्थान राज्य विद्युत विभाग के द्वारा अपने निज निवास पर विशाल सत्संग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से सभी मत-पंथ, संप्रदाय के अनेक संत,महंत,विद्वान,महापुरूषों ने भाग लिया l

जिसमें सत्संग की अध्यक्षता संत श्री 108 स्वामी श्री मुन्नादास जी महाराज नवल मार्ग जयपुर ने की, और सत्संग के वरिष्ठ अतिथि संत श्री 108 स्वामी गोपालनाथ जी महाराज हरिनाथ आश्रम खोरा सरना, संत श्री 108 स्वामी उदयनाथ जी महाराज नाराणी धाम, संत श्री भगवानदास जी साहेब कबीर भवन जयपुर, संत श्री 108 स्वामी ज्ञानदास जी महाराज नेवटा धाम आदि l

विशिष्ठ अतिथि संत श्री 108 स्वामी सौभाग्य नाथ जी महाराज नानगी मालण का अखड़ा, संत श्री 108स्वामी भानुदास जी महाराज रामजन मंडल सांगानेर, संत श्री108 रामदास जी महाराज रामजीपुरा रहे l सत्संग के निर्णायक संत श्री 108 स्वामी किशननाथ जी महराज बगराना जयपुर, महंत श्री तेजपाल जी महाराज प्रधान बारह अखाड़ा रहे l सत्संग का मंच संचालन महंत श्री रामलाल जी महाराज (अध्यापक,) निवाई ने किया l

सत्संग समारोह में महाराज के शिष्य,अनुयाई, व साधकों ने दूर दराज से परिवार सहित भाग लिया । सत्संग में पधारे हुए सभी संत, महंत महापुरुषों ने अपनी अपनी अमृतमय वाणी, व भजन प्रवचनों के माध्यम से गुरु वंदना, गुरु महिमा गुरु भक्ति पर विचार प्रसार किया l जिसका आए हुए सभी भक्तजन धर्मप्रेमी, सत्संग प्रेमी, श्रद्धालुओं ने रात भर सत्संग में आनंद, लाभ लिया । उसके बाद परम् पूज्य स्वामी बाबा खुशीनाथ जी महाराज के ज्ञान प्रचार प्रसार और गादीपति को लेकर चर्चा की गई l

जोकि (बुधवार 6 अप्रैल सन् 2008) मैं खोरा सरना में महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल सत्संग के बीच अनेक संतो के समक्ष… स्वामी बाबा खुशीनाथ जी महाराज ने अपनी स्व इच्छा से उनके मुखारविंद से निकले हुए शब्द थे की मेरा पंच भौतिक शरीर छूट जाने के बाद मेरी चद्दर मेरे शिष्य किशननाथ को दे देना इसके कई संत महापुरुष साक्ष्य थे l परंतु 26 जनवरी सन् 2009 में महाराज के ब्रम्हलीन होने के बाद उनके भंडारे में विवाद होने पर महाराज के वचनों की पालना नही की गई थी । इसका समूचे संत समाज को दुख था ।

परंतु महाराज के श्री मुख से कहे वचनों को कोन टाल सकता है… आज उन्ही की कृपा से उनके वचनों की पालना की गई, और वहीं होकर रहा जो गुरु महाराज चाहते थे । जिसमे आज महाराज के परिवार,समाज, व महाराज के सभी शिष्यों व अनुयायियों की सहमति से सभी मत सम्प्रदाय के पीठ ,गुरुगादी से आए हुए सभी संतो के द्वारा सभी के सानिध्य में महाराज श्री किशननाथ जी को परम् पूज्य संत श्री 1008 स्वामी बाबा खुशीनाथ जी महाराज का उतराधिकारी व गादी पति की चादर देकर सभी संतो द्वारा सम्मानित कर सुशोभित किया गया l

सत्संग समारोह में संत श्री रघुनाथ जी महाराज, संत श्री नंदेश्वरनाथ जी महाराज, संत श्री रेवड़राम जी महाराज, संत श्री चतराराम जी महाराज,संत श्री सुबोध साहेब जी महाराज, महंत श्री तेजपाल जी महाराज,संत श्री भागवत साहेब जी महाराज, संत श्री जगदीश दास जी महाराज,संत श्री रामविलासदास जी महाराज रामजन मंडल, संत श्री सत चेतन भारती जी महाराज, संत श्री रणजीत भारती जी महाराज, संत श्री भोमाराम जी महाराज रामजन मंडल, महंत श्री भागचंद जी महाराज,संत श्री प्रहलाद दास जी महाराज रामजन मंडल,संत श्री बाबूलाल जी महाराज, महंत श्री आशीषदास जी महाराज, महंत राधेश्याम जी महाराज, महंत श्री लेखराज जी महाराज,महंत श्री रमेश जी महाराज  महंत श्री घनश्यामदास जी महाराज ,महंत श्री कन्हैया लाल जी महाराज , महंत श्री ताराचंद जी महाराज ,महंत श्री लालदास जी महाराज ,महंत श्री सुरेशनाथ जी महाराज,महंत श्री काजोड़दास स्वामी जी,महंत श्री हुखमचंद जी महाराज, महंत श्री सुरेश जी महाराज, महंत श्री रमेश बाबा जयपुर, श्री हनुमान जी कोटवाल,श्री मिश्रीलाल जी कोटवाल,श्री हनुमान जी देरान, श्री सीताराम जी कोटवाल, श्री लेखराज जी कोटवाल,श्री चोथमल जी कोटवाल,श्री भूराराम जी कोटवाल,और भी कही प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया l

आए हुए सभी शिष्य व अनुयाई ,भक्तजन श्रद्धालुओं ने श्री किशननाथ जी महाराज  को माला पहना व भेट देकर महाराज के चरणों में आदेश प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और सम्मान सत्कार किया l उसके बाद गुरु आरती की गई और आए हुए सभी संत,महंत, कोटवाल व महापुरूषों का श्रीफल,चद्दर भेट देकर स्वागत सत्कार किया और सभी का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close