तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय-व्यय की अवलोकन बैठक संपन्न
सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज का विकास
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया अध्यापक बिजयनगर) l गुलाबपुरा बाबा रामदेव छात्रावास परिसर में 16 जुलाई 2023 रविवार शाम को सुवालाल उच्चेनिया आगूचा की अध्यक्षता में आम बैठक रखी गई । बैठक में 30 मई 2023 गंगा दशमी को आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति गुलाबपुरा ब्रांच एवं धानेश्वर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर परिसर गुलाबपुरा में 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपूर्ण रेगर समाज के आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ । जिसमें संपूर्ण रेगर समाज ने सामर्थ्य अनुसार तन मन धन से सहयोग प्रदान किया ।
सम्मेलन में भामाशाहों द्वारा वर-वधू को दी गई ग्रहस्थ जीवन में काम आने वाली उपहार सामग्री और गुलाबपुरा के रेगर समाज द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन के खर्च तथा नगर पालिका गुलाबपुरा द्वारा वहन किए गए टेंट खर्च के अतिरिक्त रेगर समाज द्वारा नकद सहयोग राशि 15,39,714/- रूपये (पन्द्रह लाख, उन्तालीस हजार, सात सौ चौदह रूपये) प्राप्त हुई । उनमें से 7,91,296/- रूपये (सात लाख इकरानवें हजार दो सौ छियानवें रुपये) खर्च का भौतिक सत्यापन किया गया । तथा 7,48,418/- रुपये (सात लाख अड़चास हजार चार सौ अठारह रूपये) शेष रहे । इनमें से 5,00,000 रुपये (पांच लाख रुपये) आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु कार्यकारिणी के प्रतिष्ठित सदस्यों के नाम बैंक में एफ. डी. कराने और 2,48,418/- रूपये (दो लाख अड़चास चार सौ अठारह रूपये) गुलाबपुरा में संचालित रेगर समाज के छात्रावास के विकास में खर्च करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दर्पण के रूप में एक सुव्यवस्थित स्मारिका छपाने का भी निर्णय लिया । पूर्व में सम्मानित होने से शेष रहे भामाशाहों का भी साल साफा स्मृति चिन्ह देकर बैठक में सम्मानित किया गया । बैठक में ही रेगर समाज की प्रतिभाओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष गणपत लाल तुनगरिया ने कहा कि गरीब और अमीर सभी को अपने बच्चों का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करना चाहिए । जिससे समाज के पैसे का अपव्यय नहीं होगा और वह पैसे बच्चों की शिक्षा पर और परिवार समाज के विकास पर खर्च हो सकेगा जिससे समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । जिससे परिवार और समाज का अच्छा विकास हो सकेगा ।
बैठक में समिति अध्यक्ष पूरणमल उच्चेनिया, मूलचंद नुवाल कोषाध्यक्ष, गोपाल सुकरिया सचिव, रतनलाल मुंडेतिया शाहपुरा जिला अध्यक्ष, लालचंद बडारिया, छात्रावास अध्यक्ष सुखदेव उच्चेनिया, सुखदेव आरटिया समाजसेवी बिजयनगर, सूरज करण नुवाल, महावीर बडारिया, लादू गोलिया आदि ने समाज विकास पर अपने विचार व्यक्त किये ।