Saturday 09 November 2024 3:59 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंधर्मनई दिल्लीराजस्थान

रामदेवरा में आधुनिक सुख सुविधाओ से सुसज्जित दिल्ली धर्मशाला

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  बाबा रामदेव जी महाराज जन-जन के आराध्य देव है और रामदेवरा (रूणिचा) में बाबा की समाधि है जो जिला जैसलमेर में स्थित है l  यह मंदिर जोधपुर- जैसलमेर मार्ग पर पोखरण से 12 किलोमीटर दूर स्थित है । बाबा के भक्त राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से लाखों यात्री दर्शन के लिए आते हैं । बाबा के भक्तो के लिए रामदेवरा में कई जातियों की अपनी अपनी धर्मशालाएं बनी हुई हैं l

जब भी हम लोग घर से बाहर किसी तीर्थ यात्रा या मेले में जाने के लिए निकलते हैं तो हर किसी के मन में यही सवाल उठते रहते है कि वहां पहुंचकर हम कहां रुकेंगे, कम बजट में अच्छा रूम कैसे मिलेगा, कौन सी धर्मशाला में साफ सफाई और आधुनिक सुख सुविधाओ का बेहतर प्रबंध होगा l

दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट के संस्थापक अप्रवासी भारतीय कुंजबिहारी जलुथरिया पुत्र स्व० पूरण चन्द जलुथरिया रैगरपुरा, नई दिल्ली निवासी ने धर्मशाला भवन के लिए अपने निजी कोष से भूखंड खरीदकर ट्रस्ट को निशुल्क भेट/दान किया जिसका भूमि पूजन 18 जुलाई 2015 को कुंजबिहारी जलुथरिया के मुख्य आतिथ्य में दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ था l दिल्ली धर्मशाला के भवन का निर्माण तत्कालीन अध्यक्ष स्व० सेवाराम जी सौन्करिया के विशेष मेहनत, लग्न व सहयोग से हुआ l ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस बात का मलाल है कि सेवाराम जी सौन्करिया जी लोकार्पण के समय उनके बीच मौजूद नहीं रहे, लेकिन उनकी विशेष मेहनत, लग्न व सहयोग से तैयार हुआ भवन सदियों यादगार रहेगा l  

ट्रस्ट के महामंत्री उमराव सिंह हिंगोनिया ने बताया कि रामदेवरा में दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट करोलबाग (पंजी०) द्वारा 21 नवम्बर 2021 को निर्मित दो मंजिला आधुनिक सुख सुविधाओ से युक्त दिल्ली धर्मशाला है l जिसमे 22 कमरो में पलंग, गद्दे, कुर्सी टेबल तथा पंखे आदि की पूर्ण व्यवस्था है l  बाथरूम में गर्म पानी के लिए गीजर लगे हुए है l यात्रियों के लिए ठन्डे पानी के लिए मशीन लगी हुई है l विघुत आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए जनरेटर की भी सुविधा की गई है l इस धर्मशाला का सञ्चालन ट्रस्ट के सेवाभावी ट्रस्टियों द्वारा किया जा रहा है l  जिसमे 142 आजीवन ट्रस्टी व 51 आजीवन सदस्य है l ट्रस्टीयो द्वारा धर्मशाला के रखरखाव के खर्चे की पूर्ति हेतु यात्रियों के लिए बिना ए० सी० वाले कमरो के लिए मात्र 300/- रुपये प्रतिदिन और ए० सी० कमरो के लिए 500/- रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सहयोग राशि तय की गई है l

ट्रस्ट के प्रधान रामस्वरूप बोकोलिया ने बताया कि रामदेवरा में दिल्ली धर्मशाला बाबा रामदेव जी महाराज के समाधी परिसर और परचा बावड़ी के पीछे बनी हुई है जिसकी वजह से यहाँ ठहरे हुए श्रृद्धालुओ को प्रातकाल में होने वाली मंगला (अभिषेक) आरती में शामिल होना सुविधाजनक है l  दूसरा यह धर्मशाला रामदेवरा रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक है l तीसरा किसी भी जरुरत के सामान खरीदने के लिए मार्किट व खाना खाने के लिए होटल नजदीक है l दिल्ली धर्मशाला में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए सेवाभावी ट्रस्टियों द्वारा विशेष व्यवस्थाए की गई है l धर्मशाला के कमरे काफी साफ और सुथरे है ।

दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट करोलबाग (पंजी०) के प्रधान रामस्वरूप बोकोलिया, उपप्रधान बृजमोहन जलुथरिया, महामंत्री, उमराव सिंह हिंगोनिया, लेखानिरिक्षक भागीरथ परसोया, मंत्री इंदरजीत जलुथरिया, पुरुषोतम भुरंडा, संगठन मंत्री साधुराम बोकोलिया, रविन्द्र खजोतिया, प्रचार मंत्री अशोक झंगीनिया, राजू डाबला, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल सोनवाल, सह कोषाध्यक्ष नवल किशोर खटनावलिया, सह संगठन मंत्री नरेश सौन्करिया आदि l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close