गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा आगरा मेंअंतराष्ट्रीय शिक्षा साहित्य कला महोत्सव एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के मुख्य संरक्षकत्व के. सी. मीणा (IFS) व् अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में आगामी रविवार 20 अगस्त 2023 को अंतराष्ट्रीय शिक्षा साहित्य कला महोत्सव एवं अवार्ड समारोह का कार्यक्रम आगरा में आयोजित किया जायेगा l जिसमे मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा (Ex DGM SEBI) व अतिथि वक्ता डॉ बी पी अशोक (IPS, PhD, D.Litt) होंगे l कार्यक्रम में देश विदेश की विभूतियों को सम्मानित भी किया जायेगा l
मनुष्य का जीवन गुणों और प्रतिभाओं का भंडार है और यदि किसी भी मनुष्य के आधारभूत गुणों या ईश्वर प्रदत्त प्रतिभाओं का पूर्ण सदुपयोग उसके जीवन में नहीं किया जाता तो उसके वो गुण और प्रतिभाएं व्यर्थ ही हो जाती हैं । शिक्षा साहित्य व कला के ज्ञान की लौ के प्रकाश में एक मूर्तिकार अपने ज्ञान से शिला पर छेनी की हल्की-हल्की चोट पहुँचा कर एक सुंदर मूर्ति का निर्माण करता है । देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सजग, विचारशील और नवीनतम आयामों को ग्रहण करने वाले सशक्त युवा वर्ग के निर्माण के लिए यह बहुत आवश्यक है कि शिक्षा साहित्य एवं कला में वितीय साक्षरता का महत्व एवं चुनौतियाँ विषय पर समाधान, तार्किक और रचनात्मक रूप से सोचना सीखें, नया सोचें और अपने विचारों को विस्तृत करें ।
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा साहित्य कला व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट एव नवाचार करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा l पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं । जो इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक है उन्हें पहले पंजीकरण कराना होगा, पंजीकरण से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप 9425118370, 7376972164 व 9424854330 फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है l