झालावाड़ में परिजनों से नाराज एक नाबालिग पानी की बड़ी टंकी पर चढ़ गया, पुलिस ने नीचे उतारा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ शुक्रवार 30 जून 2023 को शहर के तोपखाना मोहल्ले का एक अजीब मामला सामने आया, जहां एक नाबालिग ने परिजनों से बाइक दिलाने की मांग कर रहा था l परिजनों के द्वारा बाइक नहीं दिलाने पर नाराज नाबालिग फैजल पुत्र राजू खान तोपखाना पानी की बड़ी टंकी पर चढ़ गया l मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई l मौके पर पुलिस भी पहुंची l
तोपखाना स्थित पानी की बड़ी टंकी पर परिजनों से नाराज एक नाबालिग चढ़ गया, परिजनों व क्षेत्र के लोगो के काफी समझाइश करने के बाद भी वह नहीं माना l तब तक कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर तत्परता से मौके पर पुलिस भी पहुंची गई । पुलिस के जवान श्याम लाल द्वारा काफी समझाइश करने के बाद नाबालिग फैजल को टंकी से नीचे उतारने में सफलता मिली l तब जाकर परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली । पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपुर्द किया l परिजनों ने पुलिसकर्मी श्याम लाल और कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया l क्षेत्र में चारो ओर पुलिस जवान श्याम लाल की सुझबुझ एवं दिलेरी के चर्चे है l