Saturday 09 November 2024 4:29 PM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबिहारमध्य प्रदेशराजस्थान

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा बौद्ध गया बिहार में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के मुख्य संरक्षकत्व के. सी. मीणा व् अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में निरंजना नदी के तट पर विराजमान, विश्व को पंचशील के मार्ग का अवलोकन कराने वाले भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति-स्थल, ब्रह्माण्ड में सबसे पवित्र ऐतिहासिक स्थल बोधगया में स्थित महाप्रज्ञा रेस्ट हॉउस में रविवार 11 जून 2023 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया l 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.के.मेहरा, नरेन्द्र सिंह (DIG-ITBP पटना) व डॉ बी.पी.अशोक (IPS- लखनऊ), राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव आदि की गरिमामय मौजूदगी रही l श्याम बाबू हँसपुरिया निजी सचिव, पुलिस महानिरीक्षक (महिला सुरक्षा) उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी जी ने श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को भगबान बुद्ध की प्रतिमा भेट की ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारम्भ तथागत गौतम बुद्ध ,सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि संस्था की स्थापना 37 वर्ष पूर्व ग्वालियर मे सशक्त समता मूलक समाज की परिकल्पना को लेकर जरूरतमंद लोगों के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की स्थापना की गई, जो कि एक गैर राजनीतिक अलाभकारी,  स्वेच्छिक संस्था है । संस्था ने अपनी पहचान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है ।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा देवीलता (प्रोफेसर-विधि विभाग,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर), डॉ मीरा पुष्पांजलि जी (प्रोफेसर-इतिहास विभाग, कुन्हन विश्वविद्यालय झारखंड) डॉ अरुण कुमार रजक (प्रोफेसर पश्चिम बंगाल) एवं ब्यूरो चीफ सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीया शीतल देवयानी के अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की  पर शोध पत्र एवं व्याख्यान बहुत ही ज्ञानवर्धक उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण रहा । विषय प्रवर्तक प्रो देवीलता रावत जी ने इससे जुड़े कानून व बचाव के बारे मैं बताया । यह बात बडी शिद्दत के साथ रखी गई जो बच्चे फिल्मों मैं साइड सीन मैं किसी भी भूमिका मैं कार्य करते है उनको बाल श्रमिक माना जाये । अराध्य सिंह भेसारे, क्रिस्ट चर्च स्कूल, जबलपुर ने संविधान के विभिन्न आर्टीकल पर अपनी बात रखी ।

कार्यक्रम में कानपुर की शिक्षका श्रीमती अर्चना सागर ने इस अवसर पर बहुत खूबसूरत बाल श्रम के ऊपर चित्र बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया । मीरा पुष्पांजलि, शैलेस जी धड़कन दोस्ती वक़्त ओर आप,डॉ. व्ही. के.चौरसिया, भोपाल की अभिनव अनुभूति की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया ।

राष्ट्रीय सेमिनार के पूर्वार्द्ध दिवस सम्पन्न हो जाने पर लख्मी चन्द्र गौतम (अवर सचिव-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार),नई दिल्ली द्वारा 51 शिक्षक विद्वानों सामाजिक कार्यकर्ताओं को पंचशील अवार्ड-2023 से नवाजा गया । साथ ही साथ अन्य जनों को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर रत्न ब अवार्ड-2023 से भी नवाजा गया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महानुभावों ने सम्मानित होकर संस्था को हार्दिक धन्यवाद भी दिया ।

मंच का संचालन रमेश चन्द्रा जी ने किया और अन्त में मध्य प्रदेश से पधारे प्रोफेसर डॉ दिलीप कटारे जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । राष्ट्रगान के उपरांत संस्था ने सभी लोगों के लिए भोजन भी व्यवस्था कर रखी थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close