साध्वी आनंदी महाराज जी (पूर्व संरक्षक) की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के देवनगर में स्थित रैगर चौपाल में ब्रह्मलीन अर्चनीय चरणविन्द साध्वी बालक दास जी महाराज जी के तप, त्याग, विद्वता और शक्ति के प्रभाव से स्थापित अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी.) रामदेवरा की गद्दी को सुशोभित किया स्नेहभाव की प्रतिमूर्ति परम श्रृद्धया श्री श्री 1008 साध्वी आनंदी महाराज जी (पूर्व संरक्षक) की तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर शुक्रवार 9 जून 2023 को सत्संग व श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री श्री 1008 साध्वी आनंदी महाराज जी (पूर्व संरक्षक) की तृतीय पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर रामजन म॔डल जयपुर के पीठासीन सभी सन्त महात्मा पधारे हुए थे l इसके अलावा अनेक सामाजिक धार्मिक राजनितिक गणमान्य लोगो के साथ साथ सर्वसमाज के अनेक गणमान्य महिला पुरुषो ने आकर साध्वी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा रैगर समाज को दी गई सेवाओ को याद किया ।
तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर उपस्थित रामजन म॔डल जयपुर के पीठासीन सभी सन्त महात्माओ के सानिध्य में रामजन मंडल की महिलाओं व ललित मोर्या (जयपुरिया) एंड पार्टी द्वारा मधुर वाणी में भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित जन समूह को भक्तिरस से भाव विभोर किया l
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समस्त अटल परिवार व साध्वी आनंदी महाराज जी के पुत्र राजकुमार अटल द्वारा सत्संग में उपस्थित सभी गणमान्य महिला पुरुषो का हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।