Wednesday 04 December 2024 11:31 AM
Samajhitexpressउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जयपुरझारखंडताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशराजस्थानलाइफस्टाइल

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा 11 जून 2023 को राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में रविवार 11 जून 2023 को महा प्रज्ञा, गेस्ट हाउस, बौद्ध गया बिहार में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा l जिसका उद्घाटन नरेंद्र सिंह (IPS), DIG, ITBP पटना बिहार द्वारा किया जायेगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे करेंगे l

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था) ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि रविवार 11 जून 2023 को महा प्रज्ञा, गेस्ट हाउस, बौद्ध गया बिहार में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा l जिसमे मुख्यवक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS,पीएचडी D.Litt.) होंगे और अति विशिष्ट अतिथि लख्मी चन्द्र गौतम (अपर सचिव) महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली, संजय कुमार (जिला शिक्षा अधिकारी) पूर्वी चंपारण बिहार, प्रो. सुदीप राय (विभागाध्यक्ष वनस्पति) पी.एम.बी. गुजराती विज्ञान महाविद्यालय इंदौर (MP) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० ममता नौगरैया (वरिष्ट साहित्यकार) बदायू UP, डॉ० मीरा पुष्पांजलि, सहा.प्रा.(इतिहास) कोल्हान विश्वविद्यालय,जमशेदपुर, डॉ० देविलता रावत,(विधि विज्ञान) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, डॉ० अरुण प्रशाद रजक, सहा.प्रा.(हिंदी) आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे l

निमराजे ने आगे बताया कि गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जागरुकता फैलाने के मकसद से राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड समारोह का आयोजन किया है l यह दिन मुख्य रूप से बच्चों के विकास पर केंद्रित है और यह बच्चों के लिए शिक्षा और गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार की रक्षा करता है l

श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव संयोजिका (शिक्षा प्रकोष्ठ) ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार व अवार्ड समारोह में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और देश के विभिन्न क्षेत्रो में अपने कार्य, व्यवहार, समर्पण, सहयोग, सोच-विचार आदि से समाज की सेवा करने वाले चयनित गणमान्य समाजसेवियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा एवं अभिनव अनुभूति पुस्तकों का लोकार्पण किया जायेगा l

श्रीमति अर्चना रानी संयोजिका (महिला प्रकोष्ठ) ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यत: चुने हुए शिक्षक, डॉक्टर, वकील, अधिकारीगण,व्यापारीगण एवं समाज सेवियों को सादर आमंत्रित किया गया l किसी भी कार्यक्रम में सम्मानित व पुरस्कृत होना बड़े गौरव की बात होती है । यह मुकाम बड़ी लगन, कड़ी मेहनत, जिद व जुनून से मानवहित और समाजहित के कार्य करने पर मिलता है । बाल श्रम को खत्म करने में हम सभी को मदद करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close