मादीपुर के विष्णु मंदिर के हॉल में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का दुसरे दिन का सत्र सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाज के बदलते परिपेक्ष को लेकर रैगर समाज पंचायत मादीपुर के द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से नारी रैगर शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल व उनकी टीम की देखरेख में बालिकाओं/महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मादीपुर के विष्णु मंदिर में 30 मई से चल रहा है l संगठन का उद्देश्य है कि विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं व महिलाएं आत्मरक्षा के गुर सीखकर आत्मनिर्भर बने और किसी भी विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें l
प्रथम दिन 30 मई को पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिये क्षेत्रीय निगम पार्षद साहिल गंगवाल, रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया, उपप्रधान ओम प्रकाश कानखेडिया, मंत्री यशवंत सबलानिया व उनके समस्त मंत्रिमंडल सहयोगी, रघुवीर सिंह गाडेगांवलिया (सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस), परमानंद जाजोरिया, टीका राम सक्करवाल (प्रिन्सिपल), कपिल सक्करवाल (समाजसेवी), रवि शंकर देवतवाल, रैगर जागृती मिशन मादीपुर से रविन्द्र कनवाड़िया, फूलसिह सबलानिया, लेखराज चांदोलिया सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगो ने आकर टीम का मनोबल बढाते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
नारी रैगर शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल ने कहा कि छात्राओं/महिलाओं को पढ़ने तथा काम करने हेतु दूर और रात्रि में भी आना-जाना पड़ता है, इस कारण उनमें एवं उनके परिवार के लोगों में डर बना रहता है । हमारा प्रशिक्षण का उद्देश्य ही इस डर को खत्म करना है, और यह साबित करना है कि महिलाएं भी किसी स्तर से कमजोर नहीं है, तथा समाज की बेटियों का दायित्व है कि वे समाज में अपने आपको शसक्त रूप से स्थापित करें । उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाएँ आत्मरक्षा की जानकारी प्राप्त करके आप अपना ही नहीं अपितु दूसरे लोगों की भी रक्षा कर सकती हैं ।
दुसरे दिन बुद्धवार 31 मई को विष्णु मंदिर के हॉल में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाएं जाने का कार्यक्रम जारी हैं l शिविर में सीखने वाले लोगो की संख्या ज्यादा होने की वजह से दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है l दुसरे दिन का सत्र के समापन पर सभी बालिकाओ को रिफ्रेशमेंट दी गई l
नारी रैगर शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल व उनकी टीम के मेम्बर्स व दिल्ली पुलिस के ट्रेनर्स द्वारा बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया ने धन्यवाद किया l
दुसरे दिन 31 मई को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिये रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया, उपप्रधान ओम प्रकाश कानखेडिया मंत्री यशवंत सबलानिया व उनके समस्त मंत्रिमंडल सहयोगी, रघुवीर सिंह गाडेगांवलिया (सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस), प्रेम प्रकाश चांदोलिया, कपिल सक्करवाल (समाजसेवी), रवि शंकर देवतवाल, रैगर जागृती मिशन मादीपुर से रविन्द्र कनवाड़िया, फूलसिह सबलानिया, धर्मेन्द्र दोतानिया, प्रभु दयाल शेरसिया सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक लोगो ने आकर टीम का मनोबल बढाते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।