भामाशाह संजीव जी कनवाड़िया द्वारा रैगर समाज भवन में डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया l
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मारवाड़ जंक्शन l रेगर समाज के भवन में दो पटी सोजत पट्टी व गोड़वाड़ पट्टी समाज के सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें रेगर समाज रतन व भामाशाह श्रीमान संजीव जी कनवाड़िया व इनकी धर्मपत्नी सीमा कनवाड़िया द्वारा रेगर समाज के भवन में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया l
इस असर पर रैगर समाज द्वारा भामाशाह संजीव जी कनवाडिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया वह श्रीमती सीमा कनवाड़ीया का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया l समाज द्वारा समाज सुधार के कई प्रस्ताव लिए गए l.
इस मौके पर जोधपुर रेगर समाज के जिला अध्यक्ष हंसराज जी अखिल भारतीय रैगर महासभा के पाली जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट, किशन जी खोरवाल, ताराचंद जी सुखाड़िया, लालाराम जी जेलीया, रतनलाल बालेटीया, मांगीलाल चौहान, बाबूलाल, नेमीचंद जी राणावास, रामचंद्र जी चौहान, राजूराम रोहट, ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल फुलवारिया व समाज के गणमान्य पंच गण उपस्थित रहे l