Wednesday 15 January 2025 9:59 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को I.A.S. उत्कृष्टता सेवा सम्मान से सम्मानित किए जाने पर संजीव वर्मा ने बधाई दी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ की जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने सचिवालय जाकर बधाई संजीव वर्मा ने बताया कि डॉ भारती दीक्षित लगातार झालावाड़ का मान बढ़ा रही हैं, जिनके प्रयासों से हमे देहदान जागरूकता अभियान में भी बढ़ी उपलब्धि मिली हैं l हमने जिला कलेक्टर से जिला स्तरीय समिति बनाने की माँग रखी हैं ।

जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित जी के मधुर व्यवहार,संवेदनशीलता एवं आमजन की उत्कृष्ट जनसेवाओं से संतुष्ट होकर मैने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर विशेष माँग की हैं कि आगामी विधानसभा चुनावी वर्ष में झालावाड़ की जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित जी को यथावत रखे l सभी जनप्रतिनिधि एवं आमजन इनकी कार्य प्रणाली से संतुष्ट है l इसीलिए हम चाहते है कि झालावाड़ में बेहतर प्रशासन व्यवस्थाओं के कारण डॉ भारती दीक्षित जी को ही जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी पर बनाये रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close