एडवोकेट कमलेश कुमार रेगर को बसपा झालावाड़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l झालावाड़ 15 अप्रेल । बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा झालावाड़ बहुजन समाज पार्टी का नया जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार रेगर एडवोकेट को नियुक्त किया गया तथा आशा की गई है कि बहुजन समाज पार्टी में सक्रिया रूप से कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेगें कमलेश कुमार रेगर के झालावाड़ बसपा जिला अध्यक्ष बनने पर उन्होंने बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया तथा पार्टी को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया ।
श्री रेगर के जिला अध्यक्ष बनने पर बसपा पार्टी के सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा उन्हें बधाईयां दी गई इस पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पार्टी को सर्वोपरी मानते हुए पार्टी हित में कार्य करते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूगां ।