सेन समाज के लोगो ने व्याख्याता शिवचरण सेंन के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करवाने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़, व्याख्याता शिवचरण सेंन के स्कूल से आते समय 04 अप्रेल को लगभग दोपहर 1:00 बजे अज्ञात लोगो के द्वारा हत्या कर दी गई थी l व्याख्याता शिवचरण सेन बहुत ही मिलनसार मृदुभाषी हम अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठ थे l लेकिन अभी तक उनके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसके कारण लोगो में आक्रोश व्याप्त है l सेन समाज के लोगो द्वारा 06 अप्रैल 2023 को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया और हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई l
ज़रूर पढ़ें : शिक्षक शिव चरण सेन के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षकों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
ज़रूर देखें :- शिक्षक शिव चरण सेन के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षकों ने संयुक्तरूप से कलेक्टर को ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सेन समाज सत्यनारायण सेन ललित सेन हरिमोहन सेन पहलाद सेन रविकांत सेन मोहन लाल सेन ब्रजमोहन सेन भूपेंद्र सेन राजेंद्र सेन प्रमोद सेन आशीष सेन कल्लू सेन नरेश सेन किशन चंद सेन कृष्ण बल्लभ काका अजय प्रधान मुकेश सेन पंकज वर्मा धनराज सेन वल्लभ सेन गोरधन सेन खेमचंद सेन हेमराज सेन महेंद्र सेन संजय सेन दिनेश सेन हरिराम सेन दिलीप धारवाल रमेश सेन महावीर सेन धर्मेंद्र सेन सत्य प्रकाश सेन बालकिशन गांधी गोपाल सेन अरविन्द सेन राहुल सेन लोकेश सेन चंद्र प्रकाश सेन रवि प्रकाश सेन भारत सेन रमेश सेन राजू सेन बरहस्पति आर्य सहित सेन समाज के सेकड़ो बंधु उपस्थित थे l