Thursday 12 December 2024 7:24 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

डा० भीमराव अंबेडकर आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l  बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर आयोजन समिति की बैठक अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे जयंती समिति की कार्यकारिणी और सफल आयोजन करने से संबंधित चर्चा को गई ।

बैठक में नंदलाल जी वर्मा, सीताराम जी मीना, प्रकाश जी वर्मा, गोपाल लाल जी मेघवाल, फूदीलाल जी, विष्णु दयाल जी रैगर, हेमंत जी बैरवा, शिवराज जी पार्षद, सुनीत जी, राध्येश्याम,जी, लोकेश जी वर्मा, बंकट जी, सुरेश कुमार जी, धनीराम जी समर्थ, मनोहर लाल जी रैगर, पवन वर्मा उपस्थित रहे जिनके द्वारा नई कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव लिया गया ।

संरक्षक-फूंदी लाल जी, सीताराम जी मीना, संयोजक-पवन वर्मा, सहसंयोजक-लोकेश जी वर्मा, कोषाध्यक्ष – मनोहर लाल जी रैगर, सह कोषाध्यक्ष-मनोज जी मीना, ओंकार लाल जी बैरवा, क्रय विक्रय समिति-राहुल जी पचेरवाल, सुनीत कुमार जी, शिवराज जी रैगर,राधेश्यामजी, बकट जी,रामावतार जी पहाड़िया, एवम सलाहकार समिति में नंदलाल जी वर्मा,छीतरलाल जी बैरवा, धनीराम जी समर्थ,गोपाल लाल जी मेघवाल, आरएन पंकज जी, रामबाबू जी ए एन सा ,ताराचंद जी, अरविंद जी भील, नेताजी,विष्णुदयाल जी रैगर, रामू जी चौहान, बिरधी चंद जी रैगर, प्रकाश जी वर्मा, हेमंत बैरवा जी, तेजमल जी चौहान, बद्रीलाल जी, घांसी लाल जी, दुर्गाशंकर जी यादव, कैलाश जी राव, राधाकिशन जी बसेड़ा, गिरिराज जी मेहर, मोतीलाल जी एरवाल,एवं समस्त समाज के जिलाध्यक्ष शामिल किए गए l

साथ ही समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने छात्र,छात्राएं, नवनियुक्त कर्मचारी, भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ता और हाल ही पेंशनर के सम्मान समारोह, भोजन व्यवस्था, रैली, सभा के संबंध में और 2 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर जाने हेतु विमर्श किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close