Wednesday 16 July 2025 12:49 AM
ताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीति

पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्षदों, विधायकों और आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आईटीओ पर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन में शामिल दिल्ली की महापौर और आप नेता शैली ओबरॉय ने संबोधित किया l प्रदर्शन में वार्ड 45 ज्वाला पुरी नांगलोई से निगम पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल भी शामिल हुए l

प्रदर्शन में शामिल दिल्ली की महापौर और आप नेता शैली ओबरॉय ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी तो हमारा एक ही नारा था हमें अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है l लंबी लड़ाई लड़ते हुए दिल्ली और पंजाब की जनता ने हमें जनादेश दिया l दिल्ली का शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य मॉडल ना सिर्फ दिल्ली व देश में बल्कि विश्व स्तर पर चर्चा में है l जिस गति से देश में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है भाजपा को डर लगने लगा है । आप नेताओ ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी से डर कर आप नेताओ को बदनाम करने मे लगी है । कोई सबूत नही होने के बाद पहले CBI ने फिर ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया l

बुधवार को आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आप पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता मनीष सिसोदिया के साथ है, जब तक न्याय नहीं मिल जाता सड़कों पर यह संघर्ष जारी रहेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close