Wednesday 04 December 2024 11:14 AM
Samajhitexpress

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पजी०) की प्रथम कार्यकारिणी बैठक रविवार 08 जनवरी 2023 को पंजीकृत कार्यालय पर होगी l

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पजी०) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण के बाद प्रथम कार्यकारिणी बैठक रविवार 08 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे पंजीकृत कार्यालय श्री गंगा मंदिर में आयोजित की जाएगी l जिसमे कार्यकारिणी गठन एवं आगामी कार्यक्रमों और कुछ सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा l

प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि हम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए पंचायत की गरिमा और समाज विकास के मुद्दे सर्वोपरि है l पंचायत की पूरी टीम ईमानदारी से अपने कार्य करेंगी और पूरी तत्परता के साथ समाज की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करने को प्राथमिकता देंगी l सभी कार्यों को सुचिबद्ध करके चरणबद्ध ढंग से उन पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे l अगर किसी समाज बंधू के पास  समाज विकास के मुद्दे पर कोई सुझाव है तो वह उस सुझाव को पंचायत कार्यालय में दे सकता है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close