Thursday 12 December 2024 7:39 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंराजस्थान

किशनगढ़ विधानसभा स्तरीय सर्वप्रथम संविधान को जानो प्रतियोगिता 2022 का रजिस्ट्रशन किया जा रहा है

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  किशनगढ़ विधानसभा स्तरीय सर्वप्रथम संविधान को जानो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के छात्र-छात्राओ को संविधान के प्रति जागरूक करना है जिससे वे जागरूक नागरिक बन सके l इस प्रतियोगिता में 8 वी -12 वी तक के अध्यनरत विधार्थी आवेदन कर सकते हैं l प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जायेगा l

रेदासपुत यूथ पॉवर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक परसोया ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया को बताया कि समाज में फैली असमानता वह भेदभाव को दूर करने आमजन व बच्चों को कानूनी शिक्षा व बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गए भारतीय संविधान की जानकारी देना है जिससे बच्चे जागरूक होंगे एवं घर परिवार,समाज में जागरूकता फैलायेंगे एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आसानी से सफल होंगे । इसमें 8 वी -12 वी तक के अध्यनरत विधार्थी आवेदन कर सकते हैं l REDASPUT YOUTH POWER FEDERATION संघठन द्वारा प्रोत्साहित स्वरुप विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 3100 रू व स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 2100 रू व स्मृति चिन्ह, तृतीय पुरस्कार 1100 रू व स्मृति चिन्ह एवं चतुर्थ से दसवें पुरस्कार के रूप में 500 रू व स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा । अधिक से अधिक आवेदन करवाये एवं विधानसभा में जागरूकता फैलाकर समाज को मजबुत कर सभी के जीवन मुल्यो कि रक्षा करें । भामाशाह प्रतियोगिता में सहयोग देने हेतु मोबाइल 9166307930 पर सम्पर्क कर सकते हैं l आपका नाम कार्यक्रम के भामाशाह सम्मान में सम्मिलित किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close