सैय्यद इमरान अली को पीसीसी सदस्य बनाये जाने पर झालावाड़ में समर्थकों ने किया स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ 21 सितम्बर । सैय्यद इमरान अली को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बनाये जाने के बाद पहली बार झालावाड़ पहुंचने पर मामा भान्जा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा ढोल व आतिशबाजी कर तथा फूलमाला पहनाकर भवय स्वागत किया।
स्वागत करने के उपरान्त सैय्यद इमरान अली ने पीसीसी सदस्य बनाये जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब व राजस्थान प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा साहब व स्थानीय नेता ए.आई.सी.सी. सदस्य पूर्व विधायक कैलाश जी मीणा व अपने समर्थकों का आभार जताया तथा जो जिम्मेदारी प्रदेश के लिए मुझे दी गई है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा व कांग्रेस पार्टी को आने वाले झालरापाटन विधानसभा चुनाव में जीतवाने के लिए अभी से ही रणनीति बनाकर लोगो का विश्वास जीतने का प्रयास करूंगा ।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में वक्फ बोर्ड चैयरमैन रमजान खान, कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान, पूर्व यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार मीणा, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अंजना बैरवा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव अहफाज अली, पार्षद साजिद खान, पार्षद परमानन्द भील, पार्षद चेतन नरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन जैन, कालेशाह बाबा कमेटी के पूर्व सदर नासिर खान, इरफान अली, जिला वक्फ बोर्ड सदस्य शाहनवाज खान, अकरम मंसूरी, अशफाक शेख, पूर्व पाषर्द लालचन्द रेगर, नईम खान एडवोकेट, कांग्रेस युवा नेता इरफान पठान, जावेद इकबाल, हसनराजा, सद्दाम खान, राजेन्द्र कुमार बंसल, सत्तू मीणा सहित कई कांग्रेस नेता व समर्थक मौजूद रहे ।