कोटा में रैगर पंचायत घोड़ा वाला बाबा बस्ती में राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा कोटा के तत्वाधान में सोमवार 12 सितम्बर 2022 को संभागीय व जिला स्तर के पदाधिकारियों की रैगर समाज पंचायत घोड़ा बस्ती में मीटिंग बुलाई गई l जिसकी अध्यक्षता चांदमल रैगर ने की l इस बैठक में मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष प्रेमचंद रैगर व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रैगर रहे l इस मीटिंग का उद्देश्य अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन जो आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने जा रहे को सफल बनाने हेतु कोटा के रैगर समाज के लोगो से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की गई l
राजस्थान के कोटा स्थित रैगर पंचायत घोड़ा वाला बाबा बस्ती में अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन जो आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने जा रहे को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा कोटा व संभागीय टीम, युवा प्रकोष्ठ के रैगर समाज के सक्रीय कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई l जिसमे जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रेगर ने सभा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन समाज की एकता और अखंडता के लिए विकास की एक नई दिशा प्रदान करेगा l जिलाध्यक्ष ने सम्मलेन को सफल बनाने के लिए कोटा के रैगर समाज के लोगो से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की l
बैठक में संभागीय अध्यक्ष प्रेमचंद रैगर, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रैगर, चांदमल रैगर, ब्रजराज रैगर, एडवोकेट उमाकांत रैगर, जगदीश बडारिया, पूर्व अध्यक्ष सतपाल रैगर, मानकचंद रैगर, महावीर रैगर भालेता पचायत अध्यक्ष, रमेश रैगर, उपाध्यक्ष प्रभुलाल रैगर, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिनेश रैगर, उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जशवंत रैगर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर, जिला सचिव महेश रैगर, सचिव शेखर रैगर, प्रेस प्रवक्ता हेमराज वर्मा, रैगर राजनेतिक चेतना मंच जिला अध्यक्ष कमल रैगर, घोड़ा बस्ती पंचायत अध्यक्ष नरेश रैगर, सुरेश रैगर, बद्रीलाल रैगर, महावीर रैगर, श्याम रैगर, कन्हियालाल रैगर, पुजारी रमेश रैगर सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित होकर सभी ने सम्मलेन को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए l