झालावाड़ शहर में जलझूलनी एकादशी पर सामूहिक ढोल का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ शहर l बुद्धवार 7 सितंबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल ग्यारस भगवान का बेवान रेगर मोहल्ले मंदिर से पूजा अर्चना कर बैंड बाजे के साथ जयकारे व भजनों की धुन पर श्रद्धालु पुरुष महिलाएं बैंड की धुन पर थिरकते हुए, जहां शहर के सभी मंदिरों से आये भगवान के बेवान गढ़ परिसर में सामूहिक होकर गांवड़ी तालाब के लिए एक-एक करके पुलिस प्रशासन की निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए l
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की निगरानी में श्रद्धालु बैंड बाजों की धुन पर भगवान के भजन कीर्तन का आनंद रास्ते भर लेते हुए भगवान के बेवानो श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाकर बेवान के नीचे निकलने की श्रद्धालुओं में होड़ सी लगी रही l रास्ते भर गांवड़ी तालाब पर पहुंचकर भगवान के बेवान को झूला झूलाते हुए पूजा अर्चना आरती करके बेवान को लेकर रेगर समाज मंदिर पहुंचे l जहां आरती करके भगवान को मंदिर में विराजमान किए, मंदिर पर रात्रि भजन संध्या का प्रोग्राम भी रहा l
डोल यात्रा में रामलाल जी रेगर, वार्ड पार्षद राजू रेगर पहलवान, बृजमोहन रेगर, शिवराज रेगर, राम लाल रेगर, भूपेंद्र रेगर, प्रेमचंद रेगर, बंटी रेगर सहित समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग यात्रा में मौजूद रहे l