अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व अध्यक्ष बी.एल नवल को समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने जन्मदिन की बधाई दी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा बी.एल नवल (पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा) को सोशल मिडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई दी है और इस अवसर पर उनकी लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है l