Wednesday 04 December 2024 12:26 PM
Samajhitexpress

संविधान एवं लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संविधान ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली में रैगर समाज के 24 समाजसेवियों द्वारा जय गंगा माई SMS सेवा के बैनर के तहत रविवार 7 अगस्त 2022  को श्री विष्णु मन्दिर मादीपुर, दिल्ली में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता संबंधी “संविधान ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया था l कार्यक्रम की सफलता के उपरांत रविवार 28 अगस्त 2022  को शिव मंदिर, पदम् सिंह रोड बाप नगर में कार्यक्रम में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले समन्वयको व समाज के लोगो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसमे मंगोलपुरी से सुभाष सक्करवाल व ज्वालापुरी से रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l समाज में पारदर्शिता की आदर्श मिशाल कायम करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा उपस्थित समाज के गणमान्य लोगो के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया l

बेहतर कल को गरिमामयी आकार देने के लिए ‘संविधान ज्ञान प्रतियोगिता’ के आयोजन में जिन समन्वयकों ने भूमिका निभायी उनमे कुन्दन लाल खटनावलिया, बी एल मानोलिया, के. के. सीवाल, मीना झंगिणिया, योगेश्वरी पीपलीवाल, पृथ्वीराज जलुथरिया, राजेन्द्र प्रसाद बारोलिया, खुशालचन्द मौर्या, महेन्द्र कुमार गुगडोदिया, हितेन्द्र कुमार सक्करवाल, जितेन्द्र माच्छलपरिया, नरेन्द्र अटल, जितेन्द्र कुरडिया, नरेश सौंकरिया, गुलाब सिंह, विनोद रातावाल, हैप्पी, रवि@बोबी, गीता सक्करवाल, शकुन्तला खोलिया व ज्योति जाटोलिया इत्यादि ने अपनी मेहनत व लगन से बता दिया कि समाजहित कार्यों में छोटा सा बदलाव एक बड़ी मंजिल की राह को इस कदर आसान कर देता है कि नतीजे दूर तक चर्चा का विषय बन जाते हैं ।

जय गंगा माई SMS सेवा के संचालक व समन्वयक पृथ्वीराज बारोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि अगर हम लोग भारतीय संविधान की जानकारी छात्र जीवन से ही देना शुरु कर दें तो युवा होते होते हर बच्चा नागरिक अधिकारों का जानकार तो होगा ही साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए भी कटिबद्ध हो सकेगा । हमारी इसी सोच से हमने दिल्ली में 14 से 17 वर्ष तक के सभी वर्गों के छात्र छात्राओं हेतु यह प्रतियोगिता कार्यक्रम बनाया । जैसे ही हमने इस प्रतियोगिता हेतु बच्चों का पंजीकरण शुरु किया तो हमे खुशी हुई कि उम्मीद से ज्यादा बच्चे इस प्रतियोगिता में पंजीकरण हेतु आने लगे । चूंकि हमने यह कार्यक्रम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित संसाधनों के चलते मात्र 60 छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया। हमने इन सभी बच्चो को संक्षिप्त संविधान की एक एक बुकलेट दी जिससे ये बच्चे प्रतियोगिता की तैयारी कर सके ।

प्रतियोगिता दिवस पर दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद बच्चो के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी। छात्र छात्राओं ने लिखित परीक्षा में भाग लिया जो कि चालीस मिनट की थी। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान पर रहे बच्चो को क्रमश: रु०3000/-, रु०2000/- व रु०1000/- नकद राशि ईनाम स्वरुप दी गयी, साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी को एक एक मोमेण्टो (स्मृति चिन्ह) देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सर्वसमाज के सम्मानित लोगों का शामिल होना रहा । उपस्थित सभी महानुभावों ने इस प्रकार के पहले कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने पर जोर दिया ।

संविधान ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम के समन्वयक के के सीवाल ने बातों बातों में बताया कि यह ऐसा पहला कार्यक्रम था, जिसमें किसी को भी न तो कोई निमन्त्रण पत्र भेजा, ना माला, ना पगड़ी, ना पटके, ना मंच और ना ही किसी किस्म का भाषण रखा गया । जिसने भी इस कार्यक्रम की रुपरेखा को देखा व कार्यक्रम के विषय में सुना, सभी ने खुले दिल से इस नयी परम्परा की शुरुआत को सराहा । अपनी बात जारी रखते हुए समन्वयक सीवाल ने कहा कि हमने सीमित संसाधनों के रहते एक नया अध्याय आरम्भ किया है । जिसमें आज संविधान जागरुकता के प्रति विश्वास रखनेवाले सर्वसमाज से पधारे महानुभावों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया । हम सभी समन्वयको ने निर्णय लिया कि कार्यक्रम में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले समन्वयको व समाज के लोगो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाय l आज का कार्यक्रम समन्वयको के निर्णय का पालन करते हुए किया गया l मंगोलपुरी से सुभाष सक्करवाल व ज्वालापुरी से रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close