Thursday 01 May 2025 5:06 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ मे आखातीज पर होगा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन, प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज को सम्मेलन का दिया न्योता

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़। आशा जन कल्याण संस्थान, झालावाड़ के तत्वावधान में 30 अप्रेल 2025 बुधवार, आखातीज को झालावाड़ शहर में होने जा रहे सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक व कार्यकारिणी ने गढ़ गणेश मन्दिर पहुचकर प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना कर सामूहिक विवाह सम्मेलन का न्योता दिया।

सम्मेलन पोस्टर का हुआ  विमोचन

श्री गणपति को न्योता देने के साथ ही गणेश मंदिर के पास पेंशन समाज के कार्यालय परिसर में सम्मेलन पोस्टर का विमोचन हुआ। विमोचन के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार ट्रस्ट मंदिर अध्यक्ष मदनसिंह तंवर एवं विशिष्ठ अतिथि राजस्थान पेंशन समाज के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राजावत , पर्यटक विकास समिति के अध्यक्ष ओम पाठक , राजपूत समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. नन्दसिंह राठौड़ , रैगर समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि बद्रीलाल तोणगरिया रहे। अध्यक्षता आशा जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष एवं सम्मेलन संयोजक विष्णुदयाल द्वारा की गई।

सम्मेलन संयोजक विष्णुदयाल ने बताया कि मंहगी शादीयों के इस दौर में व्यक्ति जीवन की सम्पूर्ण कमाई का अधिकांश हिस्सा मंहगी शादी में खर्च हो जाता है। संस्था के प्रयास व भामाशाह के सहयोग से सर्वजातीय वर्ग के आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार, असहाय, अनाथ, निराश्रित, बेसहारा कन्याओं के लिये संस्था द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं इस सम्मेलन मे 51 जोडो का लक्ष्य रखा गया है । सम्मेलन में अनाथ व निराश्रित 11 कन्याओं का विवाह निःशुल्क किया जावेगा। इन कन्याओं से किसी प्रकार की सहयोग राशि नही ली जावेगी। संस्था द्वारा 22 अप्रेल 2025 को 20 जोडो का प्रथम निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलता पुर्वक आयोजित किया जा चुका है। जिसमें सभी वधुओं को सरकार के अनुदान की शर्ते पूर्ण करके प्रत्येक वधु को 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जा चुकी है। संस्था इस बार भी सभी जोडों को सरकारी अनुदान की शर्ते पूर्ण करके लाभ दिलाने का प्रयास करेगी । इस अवसर पर कल्लू भाई, कृष्ण गोपाल रैगर सहित अन्य लोग मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close