बूंदी जिले के ठिकरिया चारणान ग्राम में रैगर समाज की अनीता और प्रियंका की बिंदोरी घोड़ी पर निकली गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बूंदी 22 मई । बूंदी जिले के ठिकरिया चारणान ग्राम में रैगर समाज की अनीता और प्रियंका की बिंदोरी घोड़ी पर निकली गई । विदित है की इस गांव में दलित वर्ग की बिंदोरी कभी भी घोड़ी पर नही निकली ।
आज अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने जिला प्रशासन के सहयोग से रैगर समाज की बेटियों की बिंदोरी घोड़ी पर पूरे गाजे बाजे के साथ निकली, जिसमे प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया । वर्मा ने बताया की इस गांव में आजादी के इतने वर्ष बाद पहली बार रैगर समाज की बेटी की बिंदोरी घोड़ी पर निकली गई, आजादी के इतने वर्ष बाद भी इस तरह से दलित वर्ग को वंचित करना सही नही है ।
इस दौरान रैगर महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा जी के साथ रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष प्रभुलाल रेगर, रेगर समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिरधि लाल रेगर,पार्षद हेमंत वर्मा,तालेड़ा युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष बिरधीलाल रेगर, समाजसेवी रामनारायण मेंवलिया, भीम सेना अध्यक्ष हेमपाल राठौड़, पप्पू लाल रैगर आदि मौजूद थे l