रैगर समाज की बेटी ममता रैगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) ने कंबोडिया में गोल्ड मेडल जीत कर परचम लहराया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l चूरू: कंबोडिया में आयोजित हुए इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में चूरू निवासी 24 वर्षीय पैराप्लेयर ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है l यह सीरीज कंबोडिया में 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित हुई l ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता l
चूरू के सरदारशहर वार्ड नंबर 50 निवासी पप्पू राम रैगर की बेटी ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) ने कंबोडिया में 5 दिसंबर से 7दिसंबर को आयोजित इंटरनेशनल गेम पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में भाग लिया l उन्होंने वहां अपनी बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए गोल्ड मेडल जीता है l पैरा प्लेयर ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया l ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीत लिया है l प्रतियोगिता की बेस्ट प्लेयर का ख़िताब हासिल कर विश्व पटल पर रैगर समाज, सरदारशहर, राजस्थान और देश का नाम रौशन किया है।
कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते: यह बहुत ही गर्व की बात है कि चूरू के सरदारशहर निवासी दिव्यांग ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं l कंबोडिया में गोल्ड मेडल जीत कर परचम लहराया और कोच सूरज गढ़वाल, रैगर समाज और अपने देश का नाम रोशन किया l वर्तमान में ममता रेगर गढ़वाल (गाड़ेगांवलिया) सरदारशहर के महाविद्यालय में एलडीसी पद पर कार्यरत हैं l