Thursday 12 December 2024 7:19 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

डॉ. अम्बेडकर युवा संगठन समिति, आभावास (सीकर) के कार्यकारिणी का पुनर्गठन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ. अम्बेडकर युवा संगठन समिति, आभावास (सीकर) के कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु अम्बेडकर सर्किल पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुकेश कोटवाल (वर्तमान ‌अध्यक्ष) ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश मौर्य को अध्यक्ष चुना गया ।

मुकेश मौर्य और अन्य उपस्थित सदस्यों की सहमति से पूर्ण कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष  रोहित नेनीवाल, सचिव प्रथम नन्द किशोर वर्मा,सचिव द्वितीय हेमन्त मुंडोतिया,कोषाध्यक्ष रामावतार मुंडोतिया,मिडिया प्रभारी लखवीर मुंडोतिया, संरक्षक एवं सलाहकार समिति बिरदी चन्द मुण्डोतिया, लालचन्द मुण्डोतिया, कृष्ण नेनीवाल, दिनेश मुण्डोतिया, पवन चावला,चंद्रा राम मुण्डोतिया, रोहिराश मोर्य, भंवर लाल नेनीवाल, रमेश सौकरिया, जगदीश मुण्डोतिया (तिजोरी वाले), राधेश्याम बगडिया आदि को शामिल किया गया ।

इस अवसर पर बिरादी चन्द ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति विशेष से आपसी झगड़ा या द्वेषता हो तो उसे सोशल मीडिया नहीं डालकर आमने सामने बैठकर बातचीत करें और समस्या का समाधान कर लेवें । लाल चन्द रैगर ने कहा कि हमें संगठनात्मक और सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए हमें एकसूत्र में बंधे रहकर हमारे हक और अधिकार के लिए कार्य करना है । नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रोहित नेनीवाल ने कहा कि हमारे आपसी विवादों को पुलिस में जाने से पहले आपसी रजामंदी और समझौते से निपटा लेना चाहिए ताकि  दोनों तरफ से व्यर्थ में होने वाले समय और धन से बचा जा सके । पवन चावला ने कहा कि कोई भी साथी सोशल मीडिया पर राजनीति, धर्म और जाति से संबंधित भड़कीली पोस्ट नहीं डालें। आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाएं रखें । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको मिलजुलकर सामज-सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना है ।

अंत में मिठाई वितरण के साथ बैठक का समापन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close