झालावाड डग विधानसभा प्रत्याशी केजरीवाल गारंटी कार्यक्रम जयपुर के लिए निकले
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l केजरीवाल के आज के गारंटी कार्यक्रम के लिए झालावाड जिले की डग विधानसभा से प्रत्याक्षी उम्मीदवार अपनी अपनी टीम को लेकर निकल चुके है। झालावाड जिले की डग विधानसभा से मथुरा लाल मेघवाल के नेतृत्व में आज के केजरीवाल के गारंटी कार्यक्रम में टीमें जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है ।
जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बताया की आम आदमी इस बार विधानसभा चुनावों में सभी 200 सीटों सहित झालावाड जिले के चारो विधानसभाओ में भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। इसी हेतु डग विधानसभा से उम्मीदवारी कर रहे मथुरा लाल भी अपनी टीम को साथ लेकर रवाना हो चुके है जिसे हरि झंडी दिखाकर जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह ने टीमो को जयपुर केजरीवाल गारंटी कार्यक्रम के लिए रवाना किया । गोरमतलब यह है कि यह एक शक्ति प्रदर्शन है । झालावाड में NH 52 पर विजय सिंह, कपिल राठौड़, बबलू झाला, रवि तानिवाल, आसिफ कली, मो इमरान ने टीमो का स्वागत किया ।