रैगर कला, साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में रैगर छात्रावास में आयोजित मीटिंग सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर कला, साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में रविवार 27 अगस्त 2023 को जयपुर स्थित श्री रैगर छात्रावास में संस्था की भावी रणनीति व कार्य योजना के विषय पर मीटिंग आयोजित की गई l जिसमे समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार व सुझाव रखे और संस्था की सदस्यता ग्रहण की l
रामनिवास रैगर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीटिंग में रैगर कला, साहित्य एवं संस्कृति परिषद की सदस्यता ग्रहण करने वालो में समाज के प्रमुख प्रबुद्धजन टीकमचन्द चन्द बोहरा (IAS), उमराव सालोदिया (पूर्व IAS), सी एम. चांदोलिया (पूर्व IRS), डांक्टर एस के मोहनपुरिया, गोविन्द राम वर्मा (लेखाधिकारी), हीरा लाल नराणिया, जयपुर, लिखमाराम गुसाईवाल, बीकानेर, नेमराज बाकोलिया, सुरेश कुमार रैगर, बसवा आदि ने सदस्यता शुल्क जमा कराकर विधिवत सदस्यता ग्रहण की l संस्था के पदाधिकारियो ने सभी सदस्यों का ह्रदय से स्वागत व आभार व्यक्त किया l
मीटिंग के प्रथम सत्र में उमराव सालोदिया जी, टीकमचन्द चन्द बोहरा जी, डांक्टर एस के मोहनपुरिया जी, नेमराज बाकोलिया जी ने संस्था की भावी रणनीति व कार्य योजना पर अपने महत्वपूर्ण विचारो से सहयोग एवं मार्गदर्शन किया l समाज के साहित्य को लिपिबद्ध कर संजोने पर जोर दिया गया l
दोपहर पश्चात दुसरे सत्र में संस्था के भावी योजना पर विचार विमर्श हुआ, जिसमे डांक्टर हस्तीमल आर्य, संस्था के संरक्षक छिगनलाल गुसाईवाल, चन्द भान सिंह कुर्डिया, हीरालाल नराणिया, डांक्टर मुकेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार जलुथरिया, सेडूराम मोर्य, लिखमाराम गुसाईवाल व अन्य वक्ताओं ने महत्वपूर्ण विचार रखे ।
संस्था की मीटिंग में कुल 27 प्रमुख व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए । मीटिंग के अंत में संस्था के पदाधिकारियो द्वारा उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो का संस्था की गतिविधियो में सहयोग व मार्गदर्शन करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया ।