Wednesday 04 December 2024 10:28 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

रैगर महाकुंभ व रैगर सामुहिक विवाह सम्मेलन 14 सितम्बर 2023 को होगा आयोजित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) जयपुर/ राजस्थान रैगर महासभा (भीम) के बेनर तले आगामी 14 सितम्बर 2023 को चौकी का बड अमरसर, अजीतगढ मार्ग जयपुर मे रैगर महाकुंभ व रैगर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । सामुहिक विवाह सम्मेलन मे जोड़ो के लिए पंजीयन जारी है और आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही है ।

महासभा अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया ने बताया कि इस रैगर महाकुंभ के आयोजन मे जयपुर सहित, नागौर, सीकर, दौसा, नसीराबाद, अजमेर, दिल्ली से रैगर समाज बंधु पहुँचगे जिस मे समाज उत्थान व राजनेतिक चेतना लाने को लेकर चर्चा होगी वही सामुहिक विवाह सम्मेलन मे जोड़ो के पंजीयन कि अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2023 है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close