दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ज्वालापुरी (दिल्ली) स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वावधान मे ज्वालापुरी कैम्प नं 5 की डी डी ए मार्केट के प्रांगण मे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने की । मंच संचालन ज्वाला पुरी आर ब्लॉक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रधान श्री हरिशचन्द राजौरा जी ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के साथी स्वतंत्रता सेनानी डॉ. गंगा राम निर्वाण जी के सुपुत्र अशोक निर्वाण जी ने ध्वजारोहण किया । अशोक निर्वाण जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी के बारे में जानकारी दी । दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर जी व उप चेयरमैन सुभाष सांखला जी ने अशोक निर्वाण जी को फूलमाला पहनाई व संस्थापक एवं अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने मुख्य अतिथि अशोक निर्वाण जी को नेहरु टोपी पहनाकर मान सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ रवि महेन्द्रा जी, हिन्दी एकेडमी से डॉ. चन्दर सैन जी, मंगोलपुरी संत शिरोमणि दुर्बलनाथ मन्दिर के पूर्व चेयरमैन रमेश खिंच्ची जी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके सौर्य के बारे में जानकारी दी । प्रमुख समाज सेवी एवं दिल्ली युवा जागृति मंच के चैयरमैन अशोक तंवर जी व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने मंच की ओर से उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश के असली हीरो स्वतंत्रता सेनानियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई । उन्होंने कहा कि हमें भारत माँ के वीर सपूतों स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आजादी मिली हैं । जिन्होंने भारत माँ को आजाद करवाने में अपना जीवन न्यौछावर कर हमें आजादी दिलवाई । हमें अपने देश के वीर शहीदों की कुर्बानी को कभी भूलना नहीं चाहिए । कार्यक्रम में दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से लड़ड़ू बाँट कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं ।
ध्वजारोहन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अशोक निर्वाण जी व उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर जी, उप चेयरमैन सुभाष सांखला जी, अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, दिल्ली युवा जागृति मंच के उपाध्यक्ष राकेश खिंच्ची, महासचिव प्रेम सोलंकी, सचिव किशनलाल बागोरिया, सह सचिव दीपक बहल, सदस्य मुकेश राजौरा, भगवान सिंह, हरीराम बागोरिया, सज्जन नागर समेत श्री श्याम प्रभु कृपा मण्ड़ल के प्रधान प्रहलाद शरण बड़सीवाल, निहाल विहार खटीक समाज के पूर्व प्रधान मंगल मल्होत्रा, बाबूलाल बागोरिया, सतगुरु दुर्बलनाथ सहाय गुरुप के प्रधान राम निवास तंवर, शंकर भीलवारा, हीरालाल किराड़, संजय राजोरा निहाल विहार, महेन्द्र निमूचानिया, विक्की श्रीवास्तव, करण सिंह, राजेश गुप्ता, अम्बेडकर वादी श्रीमती गीता जी, ओमप्रकाश भीलवारा, कल्लू बड़गुजर, संजीव चौहान, संजय कैटर्स के अलावा आसपास के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
दिल्ली युवा जागृति मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष राकेश खिंच्ची जी, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सदस्य मुकेश राजौरा जी समेत सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर अभिनन्दन किया व स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।