Wednesday 04 December 2024 11:49 AM
Samajhitexpressआर्टिकलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीतिराजस्थान

राजसमंद जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के दावेदार प्रत्याशी क्षेत्र के मतदाताओ से हो रहे हैं रूबरू

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के राजसमंद जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चारो विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा, काग्रेस, आम आदमी पार्टी की हाई लेवल कमेटियो द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर चारो विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का रूझान जानने के अलावा किस प्रत्याशी की जनता के बीच कैसी छवि  है व उस पर जनता का विश्वास कितना है तथा सभी ऐगल से आम आदमी की सोच को मध्य नजर रखते हुए जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए पैनल तैयार किया जा रहा है l

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजसमंद जिले की चारो विधान सभा सीट पर सवाददाताओ द्वारा आने वाले चुनाव में जनता का रूझान जानने के लिए चारो विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग, गणमान्य, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सहित जागरूक लोगों से चुनाव को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर जुटे हुए है l

मतदाताओं से बातचीत में जो उभर कर सामने आ रहा है उसमे एक सीट भाजपा,एक सीट कांग्रेस दो सीट आम आदमी पार्टी की आने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक स्थिति तो चुनाव परिणाम से ही स्पष्ट होगी कि ऊंट किस करवट बैठेगा l

मतदाताओं की सोच है कि आज़ादी के बाद से कांग्रेस और भाजपा ही जीतती रही है तो पहली बार तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है l इस बार राजस्थान में तीन राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा ।

राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारों को लेकर जो जानकारी सामने आई है कि भीम विधानसभा मे काग्रेस से वर्तमान विधायक सुदर्शन सिंह रावत भाजपा से हरी सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से मनोहर सिंह रावत (कमांडो) का नाम प्रमुख रुप से लोगो की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।

आमेट, कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को लेकर आम आदमी की चर्चा में काग्रेस से गणेश सिंह, भाजपा से सुरेंद्र सिंह राठौड़, व आम आदमी पार्टी से धर्मेश चंदेल उम्मीदवार के रुप में सामने आ रहे है l अब देखना ये है कि इनमे से किस के भाग्य में राज योग है और कोन बनेगा अगला विधायक ये तो समय ही बताएगा l

इसी क्रम में राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा देवी पालीवाल, भाजपा से वर्तमान विधायक दीप्ति महेश्वरी, व दिनेश बड़ाला आम आदमी पार्टी से अमित वर्मा, दिनेश चंद्र सनाढ्य के नाम की जन-चर्चा में है l

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस से वर्तमान विधायक डॉ. सीपी जोशी, बीजेपी से महेश प्रताप सिंह, वैभव राज सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी से पप्पू लाल कीर का नाम आम मददाताओं में बना हुआ है । अबकी बार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र व राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में तीसरे विकल्प के रूप में प्रबल रूप से आम आदमी पार्टी के दावेदार प्रत्यासियो की पकड़ के साथ ही आम आदमी का रूझान बढता जा रहा है, जिसके चलते नाथद्वारा, राजसमन्द विधानसभा सीट पर त्रिकोणी समर्थ बनता दिखाई दे रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close