समाजसेवी विक्रम जटिया को राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (पंजी०) में राजस्थान प्रदेश का उप-सचिव नियुक्त किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर/जोधपुर । भदवासिया जोधपुर निवासी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी समाजसेवी व राजनीति में अपनी विशिष्ठ पहचान रखनेवाले विक्रम जटिया को राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप द्वारा प्रदेश में उपसचिव पद पर नियुक्त किया गया है l विक्रम जटिया को राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा का प्रदेश उपसचिव बनाए जाने पर समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया । इस मौके पर जटिया को समाज के गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।
राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा में नवनियुक्त उपसचिव विक्रम जटिया ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्य्क्ष दयानद कुलदीप, सलाहकार डॉ हस्तीमल कुर्डिया, शिक्षक नेता कालूराम कुर्डिया व प्रदेश महासचिव गुलाबचन्द बारोलिया का आभार जताया और कहा कि राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी है मैं निष्ठां से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और महासभा के उददेश्यों को पूरा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा ।