समाजसेवी श्रीमती जयश्री जलुथरिया जी के द्वारा श्री विष्णु मंदिर मादीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है इन बीमारियों के प्रकोप से बचाने व स्वस्थ समाज की संरचना के उद्देश्य से समाजसेवी श्रीमती जयश्री जलुथरिया जी के द्वारा रविवार 18 जून 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री विष्णु मंदिर मादीपुर के प्रथम तल पर फ्री हेल्थ मेडिकल चेकअप केम्प का आयोजन किया गया l जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभ उठाया l
श्रीमती जयश्री जलुथरिया जी (अध्यक्ष, पश्चिम दिल्ली महिला प्रकोष्ठ, रैगर समाज पंचायत मादीपुर की कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी 2017) द्वारा रविवार 18 जून 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री विष्णु मंदिर मादीपुर के प्रथम तल पर जन कल्याण के लिए फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी स्वास्थ्य जांच सेवाएं फोर्टिस अस्पताल द्वारा दी गई l शिविर में जो सेवाएं उपलब्ध रही, उनमे सामान्य चिकित्सा परामर्श, रक्तचाप, ब्लड शुगर (रैंडम) ईसीजी, डेंटल (clov डेंटिस्ट), आंखो की जांच, कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम टेस्ट (ब्लड टेस्ट) और बाला जी डायग्नोस्टिक ने भी मानवता के लिए अपनी सेवाएं दी l
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती शकुन्तला खोलिया जी, श्रीमती तनुजा भुरांडा जी, श्रीमती रुक्मणि पर्सोया जी, कुमारी कुसुम सब्लानिया जी ने अपना पूरा कीमती समय स्वास्थ्य जांच शिविर को दिया l कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय रैगर महासभा के पद अधिकारियों का, मेरी सभी बड़े, बच्चों की टीम का, रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान, मंत्री मंडल का, डॉक्टर और सभी आमंत्रितों का बहुत बहुत आभार l