दिल्ली में पहली बार रैगर समाज पंचायत द्वारा जाने-माने पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l मादीपुर क्षेत्र में कार्यरत रैगर समाज पंचायत के तत्वाधान में नारी शक्ति रैगर संगठन के द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से विष्णु मंदिर में 30 मई से 03 जून तक युवतियों और बालिकाओं के लिए पांच दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के कार्यक्रम में रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (वरिष्ठ पत्रकार) द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवाओं, तथ्यपरक पत्रकारिता और शोधपरक पत्रकारिता व आयोजन में सराहनीय भागीदारी के लिए अंग वस्त्र व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया ।
सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के कार्यक्रम के अन्तिम दिन शनिवार 03 जून को रैगर समाज पंचायत व नारी शक्ति रैगर संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आयोजन में सहयोगी रहे सभी लोगो को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l इसी कड़ी में समाजहित एक्सप्रेस के प्रधान संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (वरिष्ठ पत्रकार) को पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवाओं, तथ्यपरक पत्रकारिता और शोधपरक पत्रकारिता व आयोजन में सराहनीय भागीदारी के लिए खचाखच भरे सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच और उपस्थित समाज के गणमान्य महानुभावो की मौजूदगी में सभी पदाधिकारियों के कर-कमलो से अंग वस्त्र व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया । इसी दौरान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पूर्व मिडिया प्रभारी व समाजसेवी रविशंकर देवतवाल को भी अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया l रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया के सम्मान से सभी परिवार, मित्रों और पत्रकार साथियों में हर्ष व्याप्त है l
रैगर समाज पंचायत के महामंत्री कुशाल चन्द मौर्या ने मंच संचालन करते हुए कहा कि रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया पत्रकारिता के क्षेत्र में वो नाम हैं, जिन्हें हर कोई पहचानता है और ये पहचान उन्होंने किसी और तरह से हासिल नहीं की बल्कि अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के दम पर पाई है और समाज के युवाओ को भीड़ के पीछे-पीछे चलकर नहीं बल्कि खुद के अनुभव से आगे बढ़ने और अपनी पसंद-नापसंद को तय करने की नई सोच का नज़रिया दिया है । मुझे ऐसा लगता है, इनकी निष्पक्ष पत्रकारिता के बारे में चाहे जितनी बात की जाये वो कम है ।
रैगर समाज पंचायत के द्वारा सम्मान पाने के उपरांत रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने रैगर समाज पंचायत व नारी शक्ति रैगर संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि रैगर समाज मेरा समाज है और मैं समाज का एक अंग हूँ l मैंने अपनी योग्यता और लगन से स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में संघर्ष करते हुए कार्य किया है । दिल्ली से बाहर तो कई बार सम्मानित हुआ हूँ दिल्ली में आज पहली बार सम्मानित किया गया हूँ जो मेरे लिए बड़े गौरव की बात है । आज रैगर समाज पंचायत के द्वारा दिल्ली का समस्त रैगर सम्मानित हुआ है l पंचायत का मिडिया को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य सराहनीय पहल है l इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय वो भी कम है l