Tuesday 11 February 2025 11:51 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइलसमाज

अजय कुमार जाबडोलिया ने आरती जाजोरिया के साथ बिना दहेज़ के शादी कर समाज में अनुकरणीय मिसाल पेश

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  आज देशभर में कहीं न कहीं कन्याओं पर ‘दहेज’ की कामना को लेकर अत्याचार हो रहे हैं, हजारों-लाखों घर यूं ही फिजूल के दिखावे में बर्बाद हो रहे हैं । वहीँ जयपुर के ग्राम चतरपुरा गोनेर निवासी छोटूराम जी जाबडोलिया ने अपने सुपुत्र अजय कुमार जाबडोलिया की शादी में दुल्हन पक्ष से सिर्फ एक रुपए नारियल लेकर बिना दहेज के शादी कर समाज में अनुकरणीय मिसाल पेश की है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार 6 जून 2023 को ग्राम चतरपुरा गोनेर निवासी छोटूराम जी जाबडोलिया ने अपने सुपुत्र अजय कुमार जाबडोलिया की शादी रामपुरा रोड सांगानेर निवासी रामलाल जी जाजोरिया की बेटी आरती संग बिना दहेज के विधिवत सामाजिक रीति-रिवाज से फेरे करवा कर शादी की l अजय कुमार जाबडोलिया वर्तमान में राजकीय सेवा में पटवारी के पद पर कार्यरत है । समाज मे व्याप्त दहेज रूपी सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ वर-वधू पक्ष के दोनो ही परिवारों ने एक साहसिक एवम अनुकरणीय कदम उठाया । इसके लिए दोनों ही परिवारो एवम वर-वधू की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close